बीकानेर : पैदल जा रहे वृद्ध पर चढ़ा डंपर और हुई मौत, पुलिस की रजामंदी के बाद ही शुरू हुआ था भारी वाहनों के आवागमन

बीकानेर के सुजानदेसर में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें पीछे से आ रहे डंपर ने रामदेव मंदिर के पास पैदल जा रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति को कुचल दिया जिसमें वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर स्थानी पार्षद सहित बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। पार्षद का आरोप है कि ये रास्ता भारी वाहनों के लिए बंद है, इसके बाद भी कई बार भारी वाहन यहां आते हैं। पुलिस की रजामंदी के बाद ही भारी वाहन इधर से आने शुरू हुए हैं। इसी कारण ये दुर्घटना हुई है। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है। बाद में क्षेत्र के लोगों ने यहां से भारी वाहनों के आवागमन को रोकने की मांग को लेकर विरोध दर्ज कराया।

दरअसल, भंवरलाल गहलोत पुत्र चोरूलाल गहलोत रविवार को घूमने के लिए निकले थे। पैदल ही घूमते हुए वो वापस घर की तरफ रवाना हुए तो सड़क क्रॉस कर रहे थे। तभी सामने से आ रहे बेकाबू डंपर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। साठ साल के भंवरलाल उससे बचने की कोशिश करते उससे पहले ही डंपर ने उन्हें कुचल दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पीबीएम अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया। जहां पोस्टमार्टम की औपचारिकता पूरी होने पर परिजनों को सौंप दिया गया।