राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से पहले अलवर के राजगढ़ रेलवे पर रात करीब साढ़े 8 बजे बड़ा हादसा हो गया। यहां, डबल डेकर ट्रेन की चपेट में आने से तीन परीक्षार्थी की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों राजगढ़ से जयपुर जाने के लिए स्टेशन पहुंचे थे
मिली जानकारी के अनुसार राजगढ़ इलाके के रहने वाले तीन युवक पुलिस भर्ती परीक्षा में भाग लेने के लिए जयपुर जा रहे थे। उनको पैसेंजर ट्रेन से जयपुर जाना था। जंक्शन पर भीड़ ज्यादा थी। पैसेंजर ट्रेन के आने से पहले ही चर्चा शुरू हो गई कि ट्रेन आ रही है। तीनों युवक पैसेंजर ट्रेन में चढ़ने के लिए प्लेटफॉर्म से उतरकर रॉन्ग साइड ट्रेन में चढ़ने के लिए बीच वाली पटरी पर आ गए। ताकि पैसेंजर में भीड़ से बच कर दूसरी तरफ से चढ़ जाएंगे। लेकिन उस समय बीच वाली पटरियों से डबल डेकर स्पीड से आ गई। डबल डेकर का यहां कोई स्टोपेज नहीं है। इस कारण तीनों युवक डबल डेकर ट्रेन की चपेट में आ गए। टक्कर इतनी तेज थी कि युवकों के चिथड़े उड़ गए।
हादसे के वक्त सैकड़ों लोग स्टेशन पर मौजूद थे। यात्रियों की आंखों के सामने तीनों युवक डबल डेकर की चपेट में आए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। कइयों के शरीर के अंग भी दूर-दूर जाकर गिरे हैं। बाद में आरपीएफ व जीआरपी ने शव एकत्रित कराए। फिर उनको अस्पताल में भेजा।
मृतकों में एक युवक लालजी पुत्र मदन निवासी मीना प्रधानों का ग्वाड़ा देवती है। दूसरा बबलेश पुत्र शिंभूदयाल घेवर निवासी है और तीसरा मृतक विक्रम पुत्र कैलाश मीना प्रधानों का ग्वाडा देवती का रहने वाला है।