नीमकाथाना : कुएं में मिला युवक का शव, जे में मिले आधारकार्ड से हुई पहचान

सीकर के नीमकाथाना काेटपूतली राेड पर बुधवार को एक कुएं में युवक का शव मिला जिससे इलाके में सनसनी मच गई। मृतक की पहचान उसकी जेब में मिले आधारकार्ड से खेतड़ी के माधाेगढ़ निवासी युवक शंकरलाल उर्फ दिनेश के रूप में हुई। कोटपूतली रोड़ के पास बने कुएं में बुधवार सुबह बदबू आने पर ग्रामीणों ने झांक कर देखा तो एक युवक का शव दिखा। मौके पर क्रेन बुलवाई गई। चार घंटे की मशक्कत के बाद शव कुएं से बाहर निकाला गया। मृतक के चचेरे भाई बजरंगलाल ने हत्या की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

शंकरलाल उर्फ दिनेश माधोगढ़ से धुलंडी के दूसरे दिन काम पर जाने के लिए भीलवाड़ा के लिए निकला था। परिजनों ने बताया कि वह 12वीं तक पढ़ा है। कुछ सालों से अलग-अलग जगहों पर टाइल लगाने का काम करता था। पिता बीरबल गांव में मजदूरी करते हैं। मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं। शव करीब चार-पांच दिन पुराना बताया जा रहा है। मृतक शंकरलाल के चचेरे भाई बनवारीलाल ने बताया कि हत्या के बाद शव को कुएं में डाला गया है। उसका नीमकाथाना का कोई दोस्त व रिश्तेदार भी नहीं हैं। बड़ा सवाल है कि वह कोटपूतली रोड़ पर बने कुएं तक कैसे पहुंचा। कुआं भी सड़क से करीब पचास मीटर दूर है।