राजस्थान में कोरोना घटते ही दिखी लापरवाही, तारीख निकलने के बावजूद 86 लाख लोगों ने नहीं लगवाई टीके की दूसरी डोज

कोरोना से जंग जारी हैं जिसमें हर दिन नए संक्रमितो का आंकड़ा कम होता जा रहा हैं। राजस्थान में सिर्फ 17 सक्रिय मरीज बचे हैं। इस घटते कोरोना के साथ ही लोगों में भी लापरवाही देखने को मिली जहां तारीख निकलने के बावजूद 86 लाख लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई हैं। लोगों में कोरोना का डर खत्म हो चुका है। त्योहारी सीजन में चूक भारी पड़ सकती है। दुनियाभर के शोध और विशेषज्ञ स्पष्ट कर चुके हैं कि कोरोना नियंत्रण में वैक्सीन की दोनों डोज तय समय सीमा में लेना बहुत जरूरी है। इसमें चूक का मतलब कोरोना के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करना है। ड्यू डोज वाले अपना टीका जल्द से जल्द लगवा लें। ऐसे में टीका लगवाना बेहद जरूरी हैं।

देश 100 करोड़ टीकों का कीर्तिमान स्थापित कर चुका है, लड़ाई आखिरी चरण में हैं, लेकिन- कुछ लोग की उदासीनता ना चाहते हुए भी इस युद्ध को अंतहीन बनाने में लगी है। राजस्थान में 86 लाख से अधिक लोग दो खुराक के बीच अधिकतम समय अंतराल पूरा होने के बावजूद दूसरा टीका लगवाने नहीं आए। राज्य में 25 अक्टूबर 2021 तक 69 लाख 90 हजार 464 लोगों ने कोविशील्ड की दूसरी डोज नहीं ली। ऐसे ही 16 लाख 48 हजार 815 ने को-वैक्सिन का दूसरा टीका नहीं लगवाया।