पाली : मातम में बदली दिवाली की खुशियां, बेकाबू होकर पलटी कार, मां और 2 बेटियों की मौत, एक बेटी की हालत गंभीर

सोमवार देर रात सोजत के नागा बेरी के पास एक भीषण हादसा देखने को मिला जिसने एक परिवार के दिवाली की खुशियों को मातम में बदल दिया। सड़क पर अचानक आए मवेशी को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में मां और 2 बेटियों की मौत हो गई जबकि एक बेटी की हालत गंभीर हैं जिए सोजत अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। हादसे की सूचना पर सीओ सोजत हेमंत जाखड़ भी मौके पर पहुंचे। हाईवे पर मानो मवेशी राज है। पूर्व में भी मवेशियों के कारण हादसे में कई मौत हो चुकी हैं, लेकिन टोल प्लाजा का संचालन करने वाली कंपनी इसको नजरअंदाज कर रही है।

सोजत थानाप्रभारी जसवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि हादसे में मुजफ्फर नगर (बिहार) हाल जोधपुर के एयरफोर्स क्षेत्र निवासी 50 वर्षीय अचर्ना ठाकुर पत्नी अजय ठाकुर, उनकी बेटी 24 वर्षीय मेघा ठाकुर और 22 वर्षीय सृष्टि ठाकुर की मौत हो गई। एक 18 वर्षीय बेटी जागृति गंभीर रूप से घायल हो गई। तीनों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए। सभी जोधपुर से बिहार जा रहे थे। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

पुलिस ने बताया कि अर्चना ठाकुर जोधपुर एयरफोर्स में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। दीपावली की छुट्टियों के चलते वह अपनी तीन बेटियों के साथ कार में सवार होकर जोधपुर से बिहार जा रही थी। कार वह खुद चला रही थी। अर्चना के पति भी एयरफोर्स में सैनिक थे, जो इस दुनिया में नहीं है। पूर्व सैनिक के इस परिवार में अब एक बेटी ही बची है, जिसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है।