उदयपुर : अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, हुए दो टुकड़े, एक की मौत

उदयपुर के गोगुंदा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-27 पर सोमवार देर रात ईसवाल के गौतमेश्वर महादेव के पास एक भीषण हादसा देखने को मिला जिसमें उदयपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और गड्‌ढे में गिर गई। हादसे में कार के दो टुकड़े हो गए और एक की जान चली गई। सूचना पर गोगुंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से घायल को अस्पताल पहुंचाया। शव को गोगुंदा मोर्चरी में रखवाया। एएसआई हरिसिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। शव को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचित किया। मंगलवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

घायल केविन शाह ने बताया कि पांच दोस्त अहमदाबाद से उदयपुर घूमने आए थे। तीन दोस्त होटल में ही रूक गए। नींद नहीं आने मैं और देवेंद्र पुत्र अमरसिंह निवासी अजीतगढ़, राजसमंद हाल अहमदाबाद रात एक बजे कुंभलगढ़ घूमने के लिए निकल गए। ईसवाल के पास विकट मोड़ पर गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर 15 फीट गहरे गड्‌ढे में गिर गई। हादसे में देवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। देवेंद्र सिंह की तीन महीने पूर्व ही शादी हुई थी। वह अहमदाबाद में जॉब करता था। स्थानीय होने के कारण अपने चार दोस्तों के साथ उदयपुर घूमने आया था। उसका परिवार राजसमंद में ही रहता है।