RTE के तहत देख सकेंगे AEN एग्जाम-2018 मेन एग्जाम की आंसर बुक, 1 फरवरी से होगा आवेदन

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा सहायक अभियंता (AEN) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2018 आयोजित की गई थी। इसके मेन एग्जाम की आंसर बुक RTE अधिनियम के तहत देखी जा सकती हैं जिसके लिए 1 फरवरी से आवेदन किए जा सकेंगे। इस संबंध में आयोग ने दिशा-निर्देश जारी किए। आयोग ने मुख्य परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि सूचना का अधिकार के तहत स्वयं की आंसर-की के लिए ऑफ लाईन प्रार्थना-पत्र निर्धारित शुल्क 10 रुपए के भारतीय पोस्टल आर्डर के साथ 1 फरवरी 2022 से 30 अप्रैल 2022 तक आयोग कार्यालय में प्रस्तुत कर सकेंगे।

आयोग सचिव एच.एल. अटल ने बताया कि आयोग द्वारा सहायक अभियंता (सिविल/विद्युत/यांत्रिकी/कृषि) संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा-2018 की उत्तर-पुस्तिकाएं सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत अभ्यर्थियों के अवलोकन के लिए आयोग की वेबसाइट पर जारी की जाएंगी। 14 फरवरी से 31 मई 2022 तक ये उत्तर पुस्तिकाएं अपलोड करने की कार्यवाही की जाएगी। जिन अभ्यर्थियों के प्रार्थना-पत्र 30 अप्रैल 2022 तक आयोग कार्यालय में प्राप्त हाे जाएंगे, उनकी उत्तर पुस्तिकाएं आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएंगी। इस तिथि के बाद प्राप्त किसी भी प्रार्थना-पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा।