RPSC ने सरल की आवेदन प्रक्रिया, रजिस्ट्रेशन करने पर मिलेगा यूनिक नम्बर, हार बार नहीं देने होंगे मूल दस्तावेज

राजस्थान लोकसेवा आयोग (RPSC) आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन करने पर यूनिक नम्बर देने जा रहा हैं। आज दोपहर बाद से वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका हैं। वन टाइम रजिस्ट्रेशन के माध्यम से कैंडीडेट को एक ही बार प्रोफाइल डिटेल देनी होगी। इससे अलग-अलग भर्तीयों के लिए आवेदन करते समय कैंडीडेट को पुनः नाम, योग्यता व अन्य वांछित जानकारियां देने की आवश्यक्ता नहीं रहेगी। आयोग द्वारा दिए गए यूनिक नंबर को दर्ज करने मात्र से कैंडीडेट द्वारा प्रोफाइल में दर्ज विवरण का फार्म में स्वतः ही इन्द्राज हो जाएगा। प्रोफाइल को समय-समय पर अद्यतन करने की सुविधा भी रहेगी। गत दिनों इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश आईटी डिपार्टमेंट को कार्यवाहक अध्यक्ष शिव सिंह राठौड़ ने दिए थे। राठौड़ ने विभिन्न प्रक्रिया एवं तकनीकी पहलुओं पर आइटी सेल के अधिकारियों से चर्चा कर तैयारी की। आज दोपहर इसकी विधिवत शुरूआत कर दी गई।

वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लाभ

- केंडीडेट द्वारा आवेदन के समय नाम की वर्तनी, लिंग, जन्म दिनांक व अन्य मूल विवरणों में जो त्रुटियां हो जाती है, उनकी संभावना कम होगी।
- त्रुटियों के कारण होने वाले वाद व परिवेदनाओं में कमी आएगी।
- आवेदन के समय कैंडीडेट को मूल दस्तावेजों की बार-बार आवश्यकता नहीं पडेगी।
- आवेदन को पूरा भर कर सब्मिट करने में लगने वाले समय में कमी आएगी।
- दूर-दराज के क्षेत्रों में निवासरत कैंडीडेट को आवेदन में सहूलियत मिलेगी।
- त्रुटि सुधार के लिए होने वाले अभ्यर्थी के व्यय को कम किया जा सकेगा।
- राज्य सरकार की मंशानुरुप प्रक्रियाएँ समयबद्ध पूर्ण हो सकेगी।