कृषि व्याख्याता 2018 का संशोधित रिजल्ट जारी करवाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का RPSC के बाहर अर्द्धनग्न प्रदर्शन

राजस्थान में भर्ती प्रक्रियाओं को लेकर लगातार विवाद चल रहा हैं जिसका एक और नजारा अजमेर में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के बाहर देखने को मिला जहां कृषि व्याख्याता 2018 का संशोधित रिजल्ट जारी करवाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का अर्द्धनग्न प्रदर्शन देखने को मिला। प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगिता परीक्षा 2018 में कृषि विषय में अपात्र 114 शिल्ड कवर (लिफाफा बंद) के अभ्यर्थियों की खारिज याचिकाओं में शामिल है। उनको अपात्र मानकर भर्ती प्रक्रिया से बाहर करने तथा बाकी रिट याचिकाओं को सम्मिलित करा कर एक साथ खारिज करा कर शेष बचे पात्र स्नातकोत्तर और शिक्षा स्नातक अभ्यर्थियों का अंतिम रिजल्ट जारी करवाने की मांग रखी है। पिछले 57 दिनों से अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इसके बावजूद भी आयोग उनकी मांगे पूरी नहीं करता है तो आन्दोलन तेज किया जाएगा।

केंडीडेट राजीव चौधरी सहित अन्य ने बताया कि प्राध्यापक स्कूल शिक्षा भर्ती 2018 की विज्ञप्ति 20 विषय के लिए 5000 पदों पर अप्रैल 2018 में जारी की गई थी। उसमें कृषि विषय के 370 पद है। सभी विषयों के अभ्यर्थियों की नियुक्ति हो चुकी है तथा कृषि विषय में भी 243 अभ्यर्थियों की बीकानेर में 10 अगस्त 2021 को काउंसलिंग करवाई जा चुकी है। जिसमें 224 अभ्यर्थियों की नियुक्ति दी जा चुकी है।

कृषि विषय का अंतिम रिजल्ट 29 जुलाई 2021 को जारी किया गया था जिसमें 256 अभ्यर्थी को योग्य माना गया तथा 114 व्यक्तियों का रिजल्ट न्यायालय के आदेश अनुसार शिल्ड कवर (लिफाफा बंद) रखा गया। जिसके रिजल्ट स्वरूप लगभग 135 अभ्यर्थी राजस्थान राज्य और लगभग 70 अभ्यर्थी बाहरी राज्यों की पात्रता होते हुए भी अंतिम रिजल्ट में जगह नहीं बना पाए।