भरतपुर : जानलेवा साबित हुई नीम हकीम की दवा, पाना चाहते थे गुटके की लत से छुटकारा

देखा जाता हैं कि कई गांव में आज भी लोग नीम हकीम की दवाओं से सेहत को ठीक रखना पसंद करते हैं। लेकिन नीम हकीम पर भरोसा करना भरतपुर के सौनोखर गांव के दो भाइयों को भारी पड़ गया जो कि गुटके की लत से छुटकारा पाना चाहते थे। दवा खाने के बाद बड़े भाई की मौत हो गई। जबकि दूसरा छोटा भाई जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। मृतक इंद्रजीत का शव का जुरहरा में सीएचसी में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के द्वारा नीम हकीम के खिलाफ मामला दर्ज कराया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जिलेभर में पूर्व में भी स्वास्थ्य विभाग ने अभियान चलाकर कार्रवाई की थी। इस दौरान कई झोलाछापों को पकड़ा भी गया था।

जुरहरा थाना क्षेत्र के गांव सौनोखर निवासी दो सगे भाई इंद्रजीत व विनय पुत्र श्याम सुन्दर शर्मा गुटका की लत से परेशान थे कि बुधवार को जुरहरा थाना क्षेत्र के गांव चानियाका निवासी एक नीम हकीम से गुटका छोड़ने की दवाई लेकर आए थे और दोनों ने ही बुधवार को सेवन किया, तो दोनों की तबीयत बिगड़ गई। जिसमें बड़े भाई 33 वर्षीय इंद्रजीत शर्मा की मौत हो गई। जबकि छोटा भाई विनय शर्मा अपनी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। विनय शर्मा को पलवल के निजी गुरूनानक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।