अजमेर : इंजीनियरिंग छात्र ने कर्ज से परेशान हो की आत्महत्या, पिता ने लगाए सुनियोजित हत्या के आरोप

अजमेर में एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र का शव संदिग्ध हालत में फंदे पर लटका मिला हैं। पुलिस द्वारा आत्महत्या का अंदेशा जताया जा रहा हैं लेकिन मृतक के पिता द्वारा सुनियोजित हत्या के आरोप लगाए गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को नीचे उतारा और जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के चीरघर पहुंचाया। मोबाइल में मिले मैसेज के अनुसार वह कर्ज से परेशान था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
अलवर गेट थाने के एएसआई जयलाल ने बताया कि बंशी विहार विद्यापीठ कॉलोनी भुसावर भरतपुर निवासी 20 साल का कपिल गोयल जेपी नगर में किराए के मकान में रहता था और रात साढे बारह बजे सूचना मिली कि पंखे के फंदे पर लटककर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस मौके पर पहुंची और उसके शव को जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय पहुंचाया, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया है।

सुनियोजित हत्या है, पैसे की कोई बात नहीं

छात्र कपिल के पिता मुकेश ने बताया कि उसके हाथ पैर में चोट के निशान है और जिस पंखे पर लटका है, वहां नीचे कोई स्टूल या मेज नहीं थी। यह सुनियोजित हत्या है और मोबाइल में मैसेज था कि कर्ज हो गया था और पैसों से परेशान था। आज तक पैसे की कोई बात हमारे सामने नहीं आई। पैसे की कोई बात नहीं, अगर दो-चार लाख रुपए के लिए हमें बोलता तो हम दे देते।

पांच छात्र और थे, पूछताछ कर रही है पुलिस

पिता मुकेश गोयल ने बताया कि कपिल इंजीनियरिंग कॉलेज में थर्ड ईयर का छात्र था और रात को उसके साथ चार-पांच छात्र और थे, उनको पुलिस ने बुलाया है और पूछताछ कर रही है। हम चाहते है कि इस मामले में जांच हो और दोषी को कड़ी सजा मिले। इसके लिए पुलिस को रिपोर्ट दी गई है।