जयपुर। जयपुर के अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह की वह भयावह घड़ी, जब सब कुछ अचानक धुएं और चीखों के सैलाब में बदल गया, ने हर दिल को झकझोर कर रख दिया। दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एलपीजी गैस से भरे टैंकर में हुए धमाके ने न जाने कितने परिवारों की खुशियां पलभर में छीन लीं। इस दिल दहला देने वाले हादसे में 8 मासूम लोग आग की लपटों में जिंदा जल गए, जबकि 39 लोग झुलसकर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।
सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला। टैंकर, जो अजमेर से जयपुर की ओर बढ़ रहा था, जब सुबह के लगभग 5:44 बजे यू-टर्न ले रहा था, तभी एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंकर के नोजल टूट गए, और 18 टन एलपीजी गैस चारों ओर फैल गई। इसके कुछ ही पलों में आग ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। वहां मौजूद हर चीज—गाड़ियां, फैक्ट्री, स्लीपर बस—सब जलकर राख हो गए। देखते ही देखते आग करीब एक किलोमीटर इलाके तक पहुंच गई।
इन लपटों ने स्लीपर कोच बस में सो रहे उन लोगों का सब कुछ छीन लिया जो अपने परिवार के पास पहुँचने का सपना देख रहे थे। इन लपटों ने उन लोगों के सपने, उनकी जिन्दगी और उनकी उपस्थिति सब कुछ छीन लिया। इस हादसे ने न केवल हाईवे को आग की चपेट में लिया, बल्कि उन परिवारों को भी जो अपनों के लौटने की राह देख रहे थे।
घटनास्थल पर पहुंची भारत पेट्रोलियम की टीम ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि आग ने इतना विकराल रूप इसलिए लिया क्योंकि पांच नोजल टूटने के कारण गैस बड़े क्षेत्र में फैल गई थी। धमाका इतना जोरदार था कि मानो धरती कांप उठी हो। बचाव दल के लिए भी इस आग से जूझना किसी जंग से कम नहीं था। गैस फैलने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में असंख्य दिक्कतें आईं।
39 लोग घायल, 8 लोगों की मौतअब तक की रिपोर्ट के अनुसार, हादसे में 10 से 12 लोग 70% से अधिक झुलस गए हैं। घायलों को SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, कुछ की हालत चिंताजनक बनी हुई है। हादसे में पेट्रोल पंप पूरी तरह जलकर खाक हो गया और कई सीएनजी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। SMS मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी के निर्देशन में चिकित्सकों टीम घायलों का इलाज कर रही है। बताया जा रहा कि कई लोग 70 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गए हैं। जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने 8 लोगों के मौत की पुष्टि की है। हादसे में 39 लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा 29 ट्रक व 2 बसों के जलने की खबर है। मौके पर मौजूद चश्मदीदों का कहना है कि हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है। एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि उसने आग से जले एक ट्रक में दो लोगों के कंकाल देखे हैं।
मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री का दौरामुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एसएमएस अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया कि राहत और बचाव कार्य में किसी भी प्रकार की कमी न हो। साथ ही घायलों को हरसंभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
इस हादसे के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर तुरंत एसएमएस अस्पताल पहुंचे और घायलों के इलाज की पूरी स्थिति का जायजा लिया। चिकित्सा मंत्री के निर्देशों पर, अस्पताल में त्वरित और प्रभावी उपचार के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं। न केवल अस्पताल में एक नवनिर्मित अत्याधुनिक वार्ड को घायलों के उपचार के लिए समर्पित किया गया है, बल्कि कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है, ताकि घटनास्थल से लेकर अस्पताल तक सभी घायलों की स्थिति पर नजर रखी जा सके।
वहीं, घायलों की पहचान और उनके परिजनों तक सूचनाएँ पहुँचाने के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की एक विशेष टीम भी तैनात की गई है। यह टीम आधार कार्ड, थंब इंप्रेशन और अन्य जानकारी के जरिए घायलों की पहचान में मदद कर रही है, ताकि उनके परिजनों तक सही समय पर जानकारी पहुँच सके।
चिकित्सा मंत्री खींवसर ने इस दुःखद घटना के बारे में जानकर अस्पताल में पहुंचे और घायलों को हर संभव बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, यह एक दिल दहला देने वाली घटना है, और जिन परिवारों ने अपने अपनों को खोया है, उनके दुख को शब्दों में व्यक्त करना असंभव है। इस कठिन घड़ी में, हम पूरी संवेदना के साथ उनके साथ खड़े हैं।
उन्होंने आगे कहा, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार, घायलों के उपचार के लिए हर जरूरी कदम उठाया जा रहा है। हम हर संभव प्रयास करेंगे कि घायलों की जान बचाई जा सके और उन्हें शीघ्र ठीक किया जा सके। इस मुश्किल समय में हम सभी उनकी मदद के लिए तत्पर हैं।
मंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवारों को संबल देने की प्रार्थना की। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए भी ईश्वर से आशीर्वाद मांगा।
घटना बेहद चिंतजानक : अशोक गहलोतपूर्व सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप एवं केमिकल टैंकर में आग लगने की घटना बेहद चिंतजानक है। इस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर आ रही है। मैं ईश्वर से सभी घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।
इस दौरान चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीष कुमार, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे, और हादसे के प्रबंधन में मदद कर रहे थे।