अलवर : कोरोना संक्रमण को देखते हुए 31 मई तक स्थगित की गई सेना भर्ती रैली

20 अप्रैल से अलवर जिले में सेना भर्ती रैली आयोजित होनी थी जिसे अब बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण 31 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। अलवर में कोरोना के बढ़ते मामले चिंता बढ़ा रहे हैं और प्रशासन सख्ती बरत रहा हैं। ऐसे में विभाग द्वारा सेना भर्ती रैली को स्थगित करना ही उचित समझा गया। भर्ती की आगे की तारीख सेना की ओर से जारी की जाएगी। सेना भर्ती के लिए प्रशासन ने पहले कोरोना की जांच अनिवार्य की थी। लेकिन, अब 31 मई के बाद में भर्ती होगी। जिसके लिए आर्मी के जरिए सूचना आवश्यक गाइडलाइन के साथ जारी की जाएगी।

इस सेना भर्ती में 6 जिलों अलवर, भरतपुर, धाैलपुर, दाैसा, करौली व सवाईमाधोपुर के 69 हजार 344 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें सबसे अधिक अलवर जिले के 30 हजार 65 युवाओं का रजिस्ट्रेशन है। सेना भर्ती के लिए भरतपुर जिले के 19 हजार 435 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके अलावा दौसा के 6 हजार 17, धौलपुर के 6 हजार 298 व करौली के 5 हजार 808 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। सवाईमाधोपुर जिले के केवल 1 हजार 721 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। अब इन सब युवाओं को भर्ती के लिए और इन्तजार करना पड़ेगा। जो करीब एक साल से अधिक समय से तैयारी में जुटे हैं।