उदयपुर : पुलिस के हत्थे चढ़ा 5 हजार का इनामी बदमाश, दुष्कर्म और ब्लैकमेल के आरोप में था फरार

मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए उदयपुर पुलिस ने दुष्कर्म और ब्लैकमेल के आरोप में फरार चल रहे 5 हजार के इनामी बदमाश भरत को गिरफ्तार कर लिया है। उदयपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार ने बताया कि शहर में ऑपरेशन क्लीन के तहत लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को इनामी बदमाश भरत को गिरफ्तार किया है। जो पिछले 6 महीने से फरार था। भरत के खिलाफ उदयपुर के प्रताप नगर थाने में धारा 376, 384, और 420 के तहत प्रकरण दर्ज था। जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अग्रिम अनुसंधान शुरू कर दिया है।

पिछले साल 8 सितंबर के दिन भरत के खिलाफ उदयपुर के प्रताप नगर थाने में पीड़िता द्वारा शिकायत दर्ज की गई थी। जिसमें बताया गया था कि भरत ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। जिसके बाद अपने मोबाइल फोन से उसकी अश्लील फोटो लेकर उसे ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग की। पीड़िता द्वारा रुपए नहीं देने पर भरत ने उसकी तस्वीरों को वायरल कर दिया था। जिसके बाद से ही पुलिस भरत की तलाश में थी। जिसके बाद उदयपुर पुलिस ने भरत पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था।