कश्मीर में आतंकियों के निशाने पर BJP नेता, सरपंच सज्जाद अहमद खांडे पर फायरिंग, हुई मौत

दक्षिण कश्मीर स्थित कुलगाम जिले के वेस्सू गांव के भाजपा सरपंच सज्जाद अहमद खांडे पर आतंकियों ने गुरुवार को फायरिंग कर दी। उन्हें 5 गोलियां लगीं। सरपंच को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। आतंकियों ने सज्जाद के घर के बाहर ही उन पर फायरिंग कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आतंकवादियों ने आज सुबह दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के वेसु काजीगुंड में अपने घर के बाहर खड़े भाजपा सरपंच सज्जाद अहमद खांडे पर अचानक हमला बोल दिया। आतंकवादियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी की। खून से लथपथ सरपंच को वहीं छोड़ आतंकी वहां से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सरपंच खांडे को घायल अवस्था में तुरंत अस्पताल पहुंचाया परंतु जख्मों का ताव न सहते हुए सरपंच ने दम तोड़ दिया। आतंकवादी हमले के बाद पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने इलाके की घेराबंदी करते हुए आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी है।

48 घंटे में दूसरी घटना

भाजपा नेताओं पर आतंकी हमले की 48 घंटे में दूसरी घटना हुई है। 4 अगस्त की शाम आतंकियों ने भाजपा के ही सरपंच आरिफ अहमद को कुलगाम के मीर बाजार में गोली मार दी थी, वे गंभीर रूप से घायल हैं। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने का एक साल 5 अगस्त को पूरा हुआ है। श्रीनगर प्रशासन को यह इनपुट मिला था कि आतंकी गड़बड़ी फैला सकते हैं, इसलिए 4 और 5 अगस्त को श्रीनगर जिले में कर्फ्यू लगाया गया था।

निवर्तमान लेफ्टिनेंट गवर्नर जीसी मुर्मू ने कहा कि 'हम स्थिति का आकलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हमने देखा कि बहुत सारे आतंकवादी हाल ही में मारे गए। आतंकियों का यह हमला उनकी हताशा को दिखाता है। जहां भी आवश्यकता जरूरत है, हम सिक्योरिटी दे रहे हैं।'

आतंकियों ने पिछले महीने बारामूला जिले के भाजपा नेता मिराजुद्दीन मल्ला को अगवा कर लिया था। उससे पहले बांदीपोरा में भाजपा नेता वसीम बारी, उनके पिता और भाई को आतंकियों ने गोली मार दी थी। वसीम बांदीपोरा जिले के भाजपा अध्यक्ष भी रहे थे।