जम्‍मू-कश्‍मीर: अनंतनाग में सीआरपीएफ पर बड़ा आतंकी हमला, 3 जवान शहीद, 1 आतंकी हुआ ढेर

बुधवार को जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की टीम पर हमला कर दिया। अनंतनाग में बस स्टैंड के पास हुए इस हमले में 5 जवान घायल हो गए हैं। जिन्‍हें इलाज के लिए समीप के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। इस हमले में सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद हो गए। जबकि एनकाउंटर में जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है। वहीं इस वारदात को अंजाम देने वाले एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने सफलता पूर्वक मार गिराया है। वहीं दूसरे आतंकवादी की तलाश जारी है। अभी एनकाउंटर चल रहा है।

बताया जा रहा है कि अनंतनाग में बाइक सवार 2 नकाबपोश आतंकी आए और सीआरपीएफ और पुलिस बल के जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसमें सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए। साथ ही राज्य पुलिस बल का एक SHO भी घायल बताया जा रहा है।

एसएचओ सदर अनंतनाग इंस्पेक्टर इरशाद गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें सीने में गोली लगी है। डॉक्टरों ने उन्हें श्रीनगर अस्पताल रिफर कर दिया है। इस आतंकी हमले में महिला भी घायल है।

सुरक्षाबल से जुड़े सूत्रों के अनुसार, अनंतनाग के केपी चौक स्थित जनरल बस स्‍टैंड पर सीआरपीएफ की 116 वीं बटालियन के जवानों को कानून व्‍यवस्‍था कायम रखने के लिए तैनात किया गया था। बुधवार दोपहर संदिग्‍ध वाहन से आए आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों की इस फायरिंग में सीआरपीएफ के 5 जवान जख्‍मी हो गए। सुरक्षाबलों से जुड़े सूत्रों के अनुसार, आतंकी मौके से भागने में सफल हो पाते, इससे पहले सीआरपीएफ के अन्‍य जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर जवाबी कार्रवाई शुरू की। वहीं, इस आतंकी हमले की सूचना मिलते ही भारतीय सेना की राष्‍ट्रीय राइफल्‍स और जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के स्‍पेशल ऑपरेशन स्‍क्‍वायड के जवान भी मौके पर पहुंच गए।