TikTok वीडियो बनाने नदी में उतरा युवक, हुई मौत

सोशल साइट ‘TikTok’ पर वीडियो बनाने के चक्कर में लोग अपनी जान तक जोखिम में डाल देते है। बीते कुछ दिनों से हम लोग लगातार ऐसी घटनाओं के बारे में सुन रहे जिसमें TikTok वीडियो बनाने के चक्कर में जान चली गई। ऐसा ही एक ताजा मामला तेलंगाना के निजामाबाद से सामने आया है, जहां 23 साल का एक युवा टिकटॉक वीडियो बनाने के चक्कर में पानी में उतरा और उसमें बह गया। ये हादसा शुक्रवार को हुआ। रविवार को पुलिस ने 48 घंटे की मशक्कत के बाद उसका शव बरामद किया।

तेलंगाना के गोनुगोपल्ला गांव के रहने वाला दिनेश अपने कुछ दोस्तों के साथ निजामाबाद की एक नदी में घूमने के लिए गया। सभी दोस्त मिलकर वहां एन्जॉय कर रहे थे, तभी दिनेश पानी में उतरा और टिकटॉक वीडियो बनाने लगे। दिनेश एक तमिल गाने पर टिकटॉक वीडियो बना रहा थे, लेकिन अचानक पानी का बहाव बढ़ गया और दिनेश बह गया। अभी दिनेश को बहता देख उसके दो दोस्त भी पानी में कूद गए। पानी का बहाव तेज होने की वजह से तीनो दोस्त पानी में बहने लग गए। तीनों को बहते हुए गांववालों ने देखा और उन तीनो को बचाने की कोशिश की लेकिन वह दो ही दोस्तों को बचा सके। गंगाचलम, मनोज गौड़ तो बच गए लेकिन दिनेश पकड़ में नहीं आ पाए। इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि दिनेश को इसी महीने के अंत में दुबई जाना था, जहां उनकी नौकरी लगी थी।

ऐसा ही एक और मामला बीती जुलाई हैदराबाद से सामने आया था जहां चौबीस साल का लड़का इसी तरह एक वीडियो बनाते हुए बह गया था और अपनी जान गंवा दी थी।