7 अप्रैल तक कोरोना फ्री हो जाएगा तेलंगाना : CM चंद्रशेखर राव

कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर तेलंगाना (Telangana) के सीएम के चंद्रशेखर राव (Chandrasekhar Rao) ने बड़ा दावा किया है। वो कहते हैं कि 7 अप्रैल तक उनका राज्य कोरोना फ्री हो जाएगा। इसका अर्थ यह है कि तेलंगाना में कोरोना का कोई भी केस नहीं होगा। बता दें कि मौजूदा समय में तेलंगाना में कोरोना के कुल 70 पॉजिटिव केस हैं और 11 का उपचार किया गया है। चंद्रशेखर राव का कहना है कि कोरोना से पीड़ित मरीजों के उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। कुल 58 मरीजों का इलाज चल रहा है। दुनिया के अलग अलग हिस्सों से कुल 25 हजार 937 लोग आए और उन्हें सरकारी निगरानी में रखा गया है। इन सभी लोगों की क्वारंटाइन अवधि सात अप्रैल को खत्म हो रही है। 7 अप्रैल के बाद राज्य में कोरोना का एक भी मामला नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक आपदा का सामना करने के लिए तेलंगाना पूरी शिद्दत के साथ सामना कर रहा है। चंद्रशेखर राव ने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए राज्य भर में फलों की खरीद के लिए 500 सेंटर बनाए गए हैं। राज्य सरकार की तरफ से डॉक्टर्स नर्स, मेडिकल ग्रेजुएट्स का एक पूल बनाया गया है। अगर वो इस तरह के हालात में सेवा करने के लिए आगे आएंगे तो उनका स्वागत है। इसके साथ यह भी कहा कि अगर कोई भी शख्स अफवाह फैलाते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

राव ने कहा कि कोरोना से प्रभावित किसानों की मदद की जाएगी। सरकार ने गांवों से किसानों का अनाज खरीदने का फैसला किया है। इसके लिए 3,200 करोड़ रु. आवंटित किए जाएंगे। तारीख लिखे कूपन के आधार पर इसकी खरीददारी होगी। किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए पासबुक साथ लाना होगा। उनके उत्पादों की कीमत ऑनलाइन उनके खाते में भेज दी जाएगी। पूरे राज्य में फलों की खरीददारी के लिए भी 500 केंद्र बनाने की व्यवस्था की जा रही है।

बता दे, पूरे देश में कोरोना के मामले 1000 के पार है और 27 लोग जान गंवा चुके हैं। कोरोना का संक्रमण और तेजी से न फैले इसके लिए 21 दिन का लॉकडाउन है।