मैं 'कृष्ण' हूं लेकिन ऐश्वर्या 'राधा' नहीं : तेज प्रताप यादव

आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव के बड़े नेता तेज प्रताप यादव ने पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक की अर्जी दी है। तेज प्रताप ने हिंदू मैरिज एक्ट के तहत पटना के सिविल कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी है। इस धारा के तहत पति या पत्नी में से कोई भी एकतरफा तरीके से तलाक मांग सकता है। अर्जी में उन्होंने अपने साथ क्रूरता होने और टॉर्चर होने का तर्क दिया है। तलाक की अर्जी में उन्होंने यह भी कहा है कि वह 'कृष्ण' हैं लेकिन उनकी पत्नी राधा नहीं है। वहीं दूसरी ओर खबर है कि राबड़ी देवी और ऐश्वर्या के परिवारजन रात भर सुलह समझौते की कोशिश की है और फैसला लिया गया कि ऐश्वर्या अपने ससुराल में ही रहेंगी। ऐसा राबड़ी देवी के कहने पर हुआ है।

वहीं मीडिया में आई खबरों के मुताबिक तेज प्रताप के इस फैसले के बाद लालू को सदमा लगा है और उनकी तबीयत और अधिक बिगड़ गई है। जिसके बाद उन्हें रांची की अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तेज प्रताप शनिवार अलसुबह ही रांची के लिए रवाना हो गए हैं। वह रिम्स अस्पताल में 11 बजे के करीब पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर सकते हैं। दरअसल तेजप्रताप का ये फैसला लालू परिवार के लिए बड़ा सदमा है। घटना की जानकारी मिलने पर रांची के अस्‍पताल में इलाज करा रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव गहरे सदमे में चले गए हैं। हालांकि परिवार के अंदर इस नए विवाद ने कैसे जन्म लिया है इसका अभी तक कुछ भी पुख्ता तौर पर पता नहीं चल पाया है। इससे पहले भी तेज और तेजस्वी के बीच मतभेद खबरें आती रही हैं। अगर हम तेज प्रताप यादव के पिछले 4-5 दिनों के फेसबुक पोस्ट पर नजर डालें तो वह मथुरा में वृंदावन में कई जगहों से फेसबुक लाइव कर वहां की जगहों का महत्व समझा रहे हैं। तेज प्रताप हमेशा धार्मिक गतिविधियों में शामिल रहते हैं और अक्सर मथुरा आते-जाते रहते हैं। वह कांवड़ यात्रा पर भी जाते हैं।

शादी के बात तेज प्रताप यादव ज्यादातर धार्मिक यात्राओं में देखे गए और इस दौरान उनके कई रूप भी सामने आए। इसी बीच तेजस्वी के साथ उनके मतभेद की खबरें आई जिनके मुताबिक तेज का कहना था कि पार्टी में उनकी बात नहीं सुनी जाती है। फिलहाल तो बिहार के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार की खबरें राजनीतिक न होकर अब घरेलू झगड़ों के रूप में आ रही हैं।