नारंगी जर्सी में धोनी-कोहली का फोटो देख कह रहे यूजर - 'राजतिलक की करो तैयारी जीत रहा भगवा धारी'

मैन इन ब्लू अब नए कलेवर के साथ मैन इन ऑरेंज बनकर मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ कल यानी रविवार को एजबेस्टन के मैदान पर उतरेंगे। जिस जर्सी में टीम इंडिया खेलेगी, उसकी आधिकारिक तस्वीर बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर की है. नई जर्सी का ज्यादातर हिस्सा ऑरेंज (नारंगी) रंग का है। पीछे का हिस्सा तो पूरा इसी रंग में रंगा है, आगे का हिस्सा और कॉलर गहरे नीले रंग का है। इस जर्सी में जो नीला रंग इस्तेमाल किया गया है, वो नियमित नीली जर्सी से भी अलग है और गहरे नीले रंग का है। जर्सी की बाहें भी नारंगी रंग की है और इस पर टीम इंडिया भी नारंगी रंग से ही लिखा गया है। ये जर्सी नियमित जर्सी की तुलना में काफी हल्की बताई जा रही है। नई जर्सी में भी ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिससे खिलाड़ियों को कम पसीना आए। इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया कौन सी जर्सी पहनेगी इसे लेकर राजनीतिक दलों की तरफ से भी काफी कुछ कहा जा रहा था। कई दलों की तरफ से तिरंगे के अपमान की भी बात कही गई थी। कांग्रेस और सपा ने तो इसे खेल का भगवाकरण बता दिया था।

टीम इंडिया की इस नई भगवा जर्सी को लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट करना शुरू कर दिए...