मांझी के घर पी चाय, पीएम उज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी से मिले मोदी

अयोध्या। पीएम मोदी ने अपने अयोध्या दौरे में करोड़ों लोगों को कई सौगातें दी हैं। जिस तरह भगवान राम के राज में कोई छोटा-बड़ा नहीं था सब बराबर थे, उसी तरह उनके आदर्शों पर सुशासन की सरकार चलाने का दावा करने वाले पीएम मोदी का मानवीय रूप एक बार फिर देखने को मिला। पीएम मोदी जहां जाते हैं, वहां के लोगों को अपना बना लेते हैं। आज भी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से लौटते समय पीएम मोदी, अचानक पीएम आवास योजना के लाभार्थी के घर पहुंच गए। वहां भी उनकी पॉपुलैरिटी की नई मिसाल देखने को मिली।

पीएम उज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी से मिले मोदी


पीएम अपने अयोध्या दौरे में उज्वला लाभार्थी के घर गए और उनके आवास पर चाय पी। यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर था क्योंकि श्रमिक बहन पीएम उज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी थीं।

मांझी के घर पी चाय, PM मोदी को देखकर कूदी लड़की

प्रधानमंत्री अचानक लाभार्थी धनीराम मांझी के घर गए। वहां उन्होंने धनीराम मांझी से मुलाकात की और उनके घर पर चाय पी। साथ ही पीएम मोदी ने योजना का फीडबैक भी लिया। पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेने के लिए एक बच्ची ने बांस के बैरिकेड से छलांग लगा दी। पीएम मोदी ये देख रहे थे कि वो बच्ची उनकी ओर बढ़ रही है। उन्होंने कहा- 'हो गया बेटा'। पर बच्ची नहीं मानी। इस बीच जय श्रीराम के नारे भी लगते थे।

इसी दौरान अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो और बच्चों से मुलाकात की और उनके साथ सेल्फी ली और उन्हें ऑटोग्राफ भी दिए।