दिल्ली में ऑटो-टैक्‍सी का सफर हुआ महंगा, अब देने पड़ेंगे इतने रुपये

राजधानी दिल्‍ली में ऑटो और टैक्सी के किराए में इजाफा किया गया है। ऑटो-रिक्शा के लिए शुरुआती दूरी के लिए न्यूनतम किराया (मीटर डाउन चार्ज) 25 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया है। इस सीमा के बाद हरेक किलोमीटर पर किराये को 9.50 रुपये से बढ़ाकर 11 रुपये कर दिया गया है।

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, नॉन एसी टैक्सियों में सफर करने वाले यात्रियों को अब न्यूनतम किराया 40 रुपये कर दिया है साथ ही उसके बाद अब 17 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से भुगतान करना होगा। पहले यह किराया 14 रुपये प्रति किलोमीटर था। एसी टैक्सी के किराए में 4 रुपये की बढ़ोतरी की गई है जिसके बाद यह किराया 16 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये प्रति किमी कर दिया गया है।

ऑटो के लिए नाइट चार्ज में कोई इजाफा नहीं किया गया है। नाइट चार्ज 11 बजे के बाद सुबह के 5 बजे तक लगता है। वेटिंग चार्ज, जो वर्तमान में 30 रुपये है 15 मिनट के ठहरने के बाद 1 रुपये प्रति मिनट के हिसाब से लिया जाएगा और अतिरिक्त सामान शुल्क 10 रुपये से बढ़ाकर 15 रुपये कर दिया गया है।

2020 में बढ़ा था किराया

ऑटोरिक्शा के किराए में आखिरी बार संशोधन 2020 में हुआ था। जबकि टैक्सी, जिसमें काली-पीली टैक्सी, इकोनॉमी टैक्सी और प्रीमियम टैक्सी शामिल हैं, के किराए में आखिरी बार परिवर्तन नौ साल पहले 2013 में हुआ था।

CNG की कीमतों में भारी बढ़ोतरी

2020 में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) का रेट 47 रुपये था, जो अब बढ़कर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में 78.61 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। सीएनजी की कीमतों में वृद्धि होने से ऑटो और टैक्‍सी यूनियन कई दिनों से किराए में इजाफा करने की मांग सरकार से कर रही थी।