आप अगर 31 मार्च से पहले टैक्स भरने जा रहे हैं या रिटर्न फाइल कर रहे हैं तो आपके लिए यह खबर राहत वाली है। सीबीडीटी (CBDT) ने निर्देश जारी किया है कि छुट्टी होने के बावजूद आयकर कार्यालय चालू रहेंगे। आयकरदाताओं को वित्त वर्ष की समाप्ति से पहले कर रिटर्न दाखिल करने की सुविधा के लिए यह कदम उठाया गया है। आकलन वर्ष 2016-17 और 2017-18 के लिए विलंब से भरी जाने वाली रिटर्न और निर्धारण वर्ष 2016-17 के संशोधित रिटर्न 31 मार्च, 2018 तक दाखिल किए जा सकते हैं। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि आयकर रिटर्न तथा अन्य संबंधित कामकाज को पूरा करने के लिए देशभर में सभी आयकर कार्यालय 29 से 31 मार्च, 2018 तक खुले रहेंगे।
ASK सेंटर भी खुले रहेंगे
वित्तवर्ष 2016-17 और 2017-18 के लिए रिटर्न भरने का ये आखिरी मौका है। रिवाइज्ड रिटर्न भरने का भी ये आखिरी मौका है। आयकर विभाग ने अधिकतर रिटर्न ऑनलाइन ही भरना जरुरी कर दिए हैं। सिर्फ जिनकी आय 5 लाख से अधिक नहीं है वो और ITR-1, ITR-4 सुगम वाले जिनका रिफंड नहीं निकल रहा है वो मैन्युअली रिटर्न दे सकते हैं। सीबीडीटी ने कहा है कि इस दौरान ASK सेंटर भी खुले रहेंगे। विभाग ने कहा है कि अगर जरुरत पड़े तो अतिरिक्त काउंटर खोलकर भी आयकरदाताओं की मदद की जाए।
ये है छुट्टी का पूरा गणित
ध्यान रहे कि मार्च के आखिर में लगातार 4 दिन तक बैंक बंद रहेंगे। 29 मार्च 2018 गुरुवार से 2 अप्रैल सोमवार तक बैंक बंद रहेंगे। इसका कारण है 29 मार्च को महावीर जयंती है। इस दिन छुट्टी रहेगी। अगले दिन यानि 30 मार्च को गुड फ्राइडे है मतलब फिर छुट्टी रहेगी। फिर 31 मार्च को शनिवार आ जाएगा। इस कारण लोगों को दिक्कत है सकती है। हालांकि 31 मार्च शनिवार को लोगों को राहत होगी क्योंकि बैंक शनिवार को खुला रहेगा क्योंकि यह महीने का पांचवा शनिवार है। बैंक केवल दूसरे व पांचवें शनिवार को बंद रहते हैं। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन के महासचिव डी थॉमस फ्रांको राजेंद्र देव ने कहा, 'बैंकों में 31 मार्च (शनिवार) को कामकाज होगा और सोशल मीडिया में जारी संदेशों के अनुसार कोई लगातार छुट्टियां नहीं हैं।' इससे आम लोगों को राहत मिली है।