'ताऊ ते' चक्रवात: गुजरात में 12 से 3 बजे के बीच पोरबंदर तट से टकराएगा तूफान, 185 किलोमीटर प्रतिघंटे की होगी रफ्तार

अरब सागर से उठे 'ताऊ ते' चक्रवात आज दोपहर 12 से 3 बजे के बीच गुजरात के पोरबंदर तट से टकरा सकता है। इसके बाद दोपहर 3 से शाम 6 बजे के बीच तूफान पोरबंदर और महुवा (भावनगर) के बीच से गुजरेगा। इस दौरान तूफान की गति 185 किलोमीटर प्रतिघंटे तक हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार यह काफी भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया है। गुजरात के तटीय इलाकों से करीब 1.5 लाख लोगों को शिफ्ट किया जा रहा है। पश्चिमी तट से हजारों मकान खाली कराए गए हैं। 'ताऊ ते' को लेकर राज्य के 18 जिलों को अलर्ट पर रखा गया है। नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) के डायरेक्टर जनरल एस एन प्रधान ने बताया है कि तूफान का सबसे ज्यादा असर गुजरात पर दिख सकता है, इसलिए यहां 50 टीमें तैनात हैं।

गुजरात में 23 साल बाद इतना भयानक तूफान आ रहा है। इससे पहले 9 जून 1998 में कच्छ जिले के कांडला में इतना भयानक तूफान आया था। इसमें 1173 लोगों की मौत हुई थी और 1774 लोग लापता हो गए थे।

मौसम विभाग का कहना है कि इस तूफान का सबसे ज्यादा असर गुजरात पर पड़ेगा। द्वारका, कच्छ, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली, राजकोट, मोरबी और जामनगर जिलों में फूस के बने मकान पूरी तरह तबाह हो जाएंगे, मिट्टी के घरों को भी भारी नुकसान होगा, पक्के मकानों को भी कुछ नुकसान पहुंच सकता है। भारी बारिश के कारण कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो सकते हैं। तूफान के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार तो गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को हाई लेवल मीटिंग की और तैयारियों का जायजा लिया।