
चूरू/तारानगर। जिले के तारानगर-साहवा रोड पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक दुकान में कार में गैस भरते समय अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरी दुकान जलकर खाक हो गई और वहां खड़ी कई इलेक्ट्रिक स्कूटी भी चपेट में आ गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगते ही आसपास के लोगों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी, लेकिन आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि पास की दो-तीन दुकानें भी इसकी जद में आ गईं। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।
कार, बाइक, स्कूटी और दुकानें क्षतिग्रस्ततारानगर थाने के हेड कांस्टेबल सुभाष ने बताया कि गैस भरते समय कार में आग लगी थी, जिससे एक के बाद एक कई वाहन और दुकानें जल गईं। दुकान में रखा सारा सामान और बाहर लगे विद्युत तार भी आग में जलकर नष्ट हो गए। एक किताबों की दुकान को भी नुकसान पहुंचा, लेकिन लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए किताबों और अन्य सामान को समय रहते बाहर निकाल लिया।
कोई जनहानि नहीं, लेकिन बड़ा नुकसानहालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आर्थिक नुकसान बड़ा बताया जा रहा है। यदि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता, तो यह हादसा और विकराल रूप ले सकता था।
प्रशासन की ओर से घटना की जांच की जा रही है और आग लगने के कारणों की पड़ताल की जा रही है।