उदयपुर : बोरिंग मशीन की गाड़ी से हुई टक्कर और खाई में गिरा कच्चे तेल से भरा टैंकर, दो की मौत

उदयपुर के गोगुंदा में आज एक भीषण हादसा देखने को मिला जहां कच्चे तेल से भरे टैंकर को बोरिंग मशीन की गाड़ी से पीछे से टक्कर हुई और टैंकर डिवाइडर क्रॉस कर 15 फीट गहरी खाई में जा गिरा जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि मृतकों के शव केबिन में चिपक गए। हादसा नेशनल हाईवे 27 के भादवी गुड़ा के पास हुआ। सूचना पर गोगुंदा थानाधिकारी जाब्ते और एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि केबिन पिचकने और टेंकर के उलटे गिरने से दोनों के शव अंदर चिपक गए। पुलिस ने करीबन 5 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शवों को निकाला हैं।

टैंकर पलटने से मौके पर कुल तीन गाड़ियों में भिड़ंत हुई। मौके से घायल दो लोगों को एम्बुलेंस से गोगुंदा सीएचसी पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने गंभीर घायलों को उदयपुर रैफर कर दिया। वहीं हाईवे पर लगे ट्रैफिक को पुलिस ने कुछ ही देर में सुव्यवस्थित कर सुचारू रूप से शुरू करवा दिया था। क्रेन को खाई तक पहुँचाने के लिए पहले जेसीबी से रास्ता बनवाया गया।

जानकारी के अनुसार गोगुंदा की तरफ से आ रहे तेल से भरे टैंकर को उसके पीछे से एक बोरिंग मशीन की गाड़ी ने तेज रफ्तार होने से अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि तेल से भरा टैंकर सड़क के दूसरी तरफ डिवाइडर क्रॉस करके 15 फ़ीट गहरी खाई में गिर गया। उसी दौरान उदयपुर की तरफ से आ रही खाखले की खाली गाड़ी भी टेंकर से टकरा गई। एक के बाद एक लगातार तीन वाहनों में भिडंत हो गई। मौके पर पुलिस ने दो क्रेन बुलाकर टैंकर को निकालने की कोशिश की। हालांकि टैंकर से सारा तेल फैल गया। जिसे कुछ आस पास के लोग ले जाने की कोशिश करते नज़र आए। इनको मौके से पुलिस ने भगाया।