तमिलनाडु ने 30 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन, 8 जोन में बांटा सभी जिलों को

दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 6,101,650 हो चुका है, जबकि यह वायरस 369,076 लोगों की जान ले चुका है। भारत में भी कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 5000 से अधिक हो गई है जबकि इससे संक्रमितों का आंकड़ा 1,81,827 पर आ गया है। कल रिकॉर्ड 8,332 मरीज बढ़े। कुल 4,303 लोग ठीक हुए और 205 की मौत हुई। एक दिन पहले ही 8140 संक्रमित बढ़े थे। रिकॉर्ड 11,735 लोग ठीक हुए थे और सबसे ज्यादा 269 लोगों की मौत हुई थी। यह लगातार दूसरा दिन था, जब देश में 8 से ज्यादा संक्रमित बढ़े और 200 से ज्यादा मौत हुई।

तमिलनाडु सरकार ने लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ा दिया है। यहां सभी जिलों को 8 जोन में बांटा गया है। सरकार ने कहा है कि आवाजाही के लिए ई-पास जरूरी नहीं होगा। कांचीपुरम, चेंगलापट्‌टू और तिरुवल्लूर के 7 जोन और चेन्नई के 8 जोन में पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद रहेंगे। आईटी कंपनियां या इससे जुड़ी सेवाओं में 20% कर्मचारियों (अधिकतम 40 लोग) के साथ काम किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने कहा 'धार्मिक स्थलों, अंतरराज्यीय बस परिवहन, मेट्रो और उपनगरीय रेल सेवा पर प्रतिबंध जारी रहेंगे। सार्वजनिक परिवहन एक जून से आंशिक रूप से बहाल किया जाएगा, लेकिन चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चेंगलपेट जिलों में बसें नहीं चलेंगी, क्योंकि राज्य में संक्रमण के सर्वाधिक मामले यहीं से सामने आए हैं।'

पलानीस्वामी ने कहा कि निजी बसों को अधिकृत मार्गों पर चलने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने एक बयान में कहा, 'कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार और राज्य आपदा प्रबंधन कानून के तहत कर्फ्यू 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है।'

राज्य सरकार ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर शेष स्थानों पर कई अन्य ढील दिए जाने की भी घोषणा की। कार्यस्थल पर ज्यादा कर्मचारियों की मौजूदगी और शोरूम के अलावा ज्वेलरी शॉप्स को दोबारा खोलने की अनुमति दे दी गई है, हालांकि मॉल बंद रहेंगे।

बता दें कि तमिलनाडु देश में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में से एक है। राज्य में शनिवार को 938 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 21,184 पहुंच गई है। वहीं, अब तक 163 लोगों की मौत हो चुकी है।

इससे पहले शनिवार को मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल ने लॉकडाउन 15 जून तक और पंजाब ने 30 जून तक बढ़ाया था।