लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे कमल हासन, कहा - अपने उम्‍मीदवारों की सफलता के लिए करूंगा काम

आगामी लोकसभा चुनाव और तमिलनाडु (Tamil Nadu) में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) नेता कमल हासन (Kamal Haasan) नहीं लड़ेंगे। कमल हासन ने साफ कहा कि मुझे अभी बहुत काम करना है। मैं अपने उम्मीदवारों की सफलता के लिए काम करूंगा। अपनी पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए कमल हासन ने कहा कि मैं अपने उम्‍मीदवारों की सफलता की दिशा में काम करूंगा लेकिन चुनाव नहीं लडूंगा। इस दौरान कमल हासन ने बताया कि उनकी पार्टी 40 सीटों से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा, "जो भी दिल्ली आएगा, वह तमिलनाडु को प्रभावित करेगा।" आपको बता दे कमल हासन ने हाल ही में रजनीकांत की आलोचना की थी जब उन्‍होंने तमिलनाडु विधानसभा के लिए उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था। उस वक्‍त कमल हासन ने राजनीति में उतरने के दौरान रजनीकांत की ओर से की गई घोषणाओं का जिक्र करते हुए कहा था कि 'आप कल तक अपनी जांघों को थपथपा रहे थे, आप क्यों थपथपा रहे थे? सिर्फ आवाज सुनने के लिए?' हासन ने पिछले साल अपनी राजनीतिक पार्टी एमएनएम (पीपुल्स सेंटर फॉर जस्टिस) लॉन्च की थी। कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि माईअम (एमएनएम) को चुनाव चिह्न् के रूप में बैटरी टॉर्च मिला है।

गौरतलब है कि एमएनएम पहले ही रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया के साथ चुनावी गठबंधन का ऐलान कर चुकी है और लोकसभा की एक सीट और विधानसभा उप चुनावों के लिए तीन सीट छोड़ चुकी है। पिछले साल दिसंबर में अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने कहा था कि उनकी पार्टी मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम)आगामी लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु में 40 संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बता दें कि राज्य में 18 अप्रैल को चुनाव होंगे।