तालिबान शासन के बाद से बिगड़ते जा रहे अफगानिस्तान के हालात, महंगाई चरम पर, गहराया भोजन और दवाओं का संकट

अफगानिस्तान में तालिबान ने कब्जा किया और अपना शासन शुरू कर दिया हैं। लेकिन इस शासन की शुरुआत के साथ ही अफगानिस्तान के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं जहां महंगाई चरम पर हैं और आमजन के सामने भोजन और दवाओं का संकट गहराता जा रहा हैं। काबुल के निवासियों ने बताया कि आटे के दाम 30 फीसदी व सब्जियों के दाम 50 फीसदी तक बढ़ गए हैं। इसके अलावा बैंक से धन निकासी पर लगी पाबंदियों की वजह से मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

तास की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान में खाद्य सामग्री, पेट्रोल-डीजल और दवाओं की भारी कमी है, जिसके कारण इनकी कीमतें बेतहाशा बढ़ गई हैं। इसके अलावा ज्यादातर लोग तालिबानी शासन में अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए कहीं कोई कामकाज भी नहीं कर पा रहे हैं। टैक्सी व बस चलाने वाले लोगों का कहना है अगस्त में तालिबान के कब्जे के बाद से तेल की कीमतें करीब 40 फीसदी तक बढ़ गई हैं, जिसके चलते गुजारा करना मुश्किल हो गया है।