तालिबान की क्रूरता का खौफनाक नजारा, युवती ने फोन पर की बॉयफ्रेंड से बात तो बरसाए कोड़े

तालिबान को अपनी क्रूरता के लिए जाना जाता हैं जो अफगानिस्तान में लगातार कहर बरसा रहा हैं। अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के एलान के साथ ही तालिबान फिर से अपना रंग दिखाने लगा हैं। यहां हेरात प्रांत के हफ्तागोला गांव में तालिबान की क्रूरता का खौफनाक नजारा देखने को मिला जिसमें एक युवती पर सिर्फ इसलिए कोड़े बरसाए गए कि वह फोन पर अपने बॉयफ्रेंड से बात करती मिली। तालिबानी नेता इस क्रूर सजा का वीडियो बनाते रहे। फेसबुक पर यह घटना 13 अप्रैल को साझा की गई।

जानकारी के मुताबिक, युवती ने शरिया कानून के खिलाफ बॉयफ्रेंड से बात की थी। इसके बाद स्थानीय लोग उसे सजा दिलाने के लिए तालिबान के पास गए और कट्टरपंथी मौलाना ने इस्लामी कानून के मुताबिक उसे कोड़े मारने की सजा सुनाई। इस दौरान बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद रही और युवती दर्द से कराहते हुए रहम की भीख मांगती रही। बुर्के में बैठी युवती यह कहती सुनाई दे रही है कि मुझे पश्चाताप है, मेरी गलती है, मैंने गड़बड़ कर दी है। लेकिन उसे मारने का सिलसिला नहीं रुका और धार्मिक कट्टरपंथी हंसते हुए मोबाइल फोन से रिकॉर्डिंग करते रहे।