तालिबान ने जर्मन न्यूज चैनल से जुड़े पत्रकार के एक परिजन की करी हत्या, दूसरे को किया घायल

अफगानिस्तान में कब्जा जमाने के बाद तालिबान पत्रकारों और उनके परिवार वालों को लगातार निशाना बना रहा है। तालिबानियों को जर्मन न्यूज चैनल DW से जुड़े एक अफगानी पत्रकार की तलाश है। इस पत्रकार को काबुल में घर-घर जाकर तलाश रहे तालिबान की बौखलाहट इतनी बढ़ गई है कि पत्रकार के परिवार को निशाना बनाया। तालिबान ने अफगानी पत्रकार के एक सदस्य की हत्या कर दी और दूसरे को गंभीर रूप से घायल कर दिया। DW के डायरेक्टर जनरल पीटर लिमबर्ग का कहना है कि तालिबान की क्रूरता से पता चलता है कि अफगानिस्तान में हमारे कर्मचारी और उनके परिवार कितना खतरा महसूस कर रहे हैं। यह साफ हो गया है कि तालिबान पहले से ही काबुल और दूसरे शहरों में पत्रकारों को तलाश कर उन्हें निशाना बना रहा है।

लिमबर्ग का कहना है कि पिछले कुछ हफ्तों में तालिबान ने DW के कम से कम तीन पत्रकारों के घरों पर छापेमारी की है। आशंका है कि तालिबान ने निजी चैनल घरगाश्त टीवी के नेमातुल्ला हेमत का अपहरण कर लिया है। सरकारी अधिकारियों के मुताबिक तालिबान ने पिछले दिनों पक्तिया घाग रेडियो के प्रमुख तूफान उमर की भी हत्या कर दी थी।

तालिबान ने जर्मनी के डाई जीट अखबार से जुड़े ट्रांसलेटर अमदादुल्लाह हमदर्द की भी 2 अगस्त को जलालाबाद में गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं भारत के पुतित्जर अवॉर्डी फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की मौत भी तालिबान की गोलियां लगने से हुई थी।