लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन से तिलमिलाया तालिबान, जारी किया नया फरमान

अफगानिस्‍तान (Afghanistan) में तालिबान की नई सरकार बनते ही विरोध प्रदर्शन में भी तेजी आई है। तालिबान शासन और पाकिस्‍तान के खिलाफ हजारों लोग सड़कों पर महिलाओं और बच्‍चों के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे है। लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन से तालिबान तिलमिला गया है। ऐसे में तालिबान ने प्रदर्शनकारियों के लिए नई शर्तों का ऐलान किया है। तालिबान ने कहा है कि अब लोगों को किसी भी तरह का विरोध प्रदर्शन करना है तो पहले न्‍याय मंत्रालय से अनुमति लेनी होगी। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों को विरोध प्रदर्शन करने का उद्देश्‍य, नारे, स्‍थान, समय और विरोध से जुड़ी पूरी जानकारी सुरक्षा एजेंसियों के साथ साझा करनी होगी। आदेश में साफ तौर पर बताया गया है कि इन शर्तों का उल्‍लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही तालिबान की नई सरकार ने फरमान जारी किया है कि किसी भी प्रदर्शन से 24 घंटे पहले प्रदर्शनकारियों को सुरक्षा अंगों को प्रदर्शन से जुड़ी जानकारी देनी होगी।

बता दें कि अफगानिस्‍तान के छात्रों ने अपने देश पर तालिबान के नियंत्रण और आंतरिक मामलों में पाकिस्‍तान के हस्‍तक्षेप के खिलाफ बुधवार को काबुल में विरोध प्रदर्शन किया था। सभी प्रदर्शनकारी छात्र हाथों में तख्तियां और पोस्‍टर लेकर शहर के कॉरपोरेशन सर्कल में जमा थे और तालिबान और पाकिस्‍तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।

बता दे, तालिबान ने अफगानिस्‍तान में नई सरकार की घोषणा कर दी है। नई सरकार में किसी भी बाहरी को शामिल नहीं किया है। इससे पहले चर्चा चल रही थी अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई और सीईओ अब्दुल्ला अब्दुल्ला को जगह मिल सकती है। इसके अलावा नई सरकार में एक भी महिला को जगह नहीं दी गई है।