जयपुर : 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ जमादार, ACB ने बिछाया जाल

भ्रष्टाचार सिस्टम को अंदर तक खोखला करता जा रहा हैं। ऐसे में गुरुवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) द्वारा कारवाई करते हुए जाल बिछाया और नगर निगम हेरिटेज जयपुर में कार्यरत जमादार नरेश कुमार को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया हैं। जमादार पर आरोप थे कि उसने सफाई कर्मचारियों की मार्च महीने की हाजिरी भरने की एवज में यह रिश्वत मांगी थी। गुरुवार को डीएसपी सुरेश कुमार स्वामी व टीम ने जलमहल के समीप शिकायतकर्ता से 5 हजार रुपए लेते हुए जमादार नरेश कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

ACB के डीजी बीएल सोनी ने बताया कि नरेश कुमार गिरफ्तार है। वह कुंडलाव कॉलोनी, हरिजन बस्ती आमेर का रहने वाला है। वह नगर निगम हेरिटेज जयपुर के हवामहल जोन में जमादार है। इस संबंध में शिकायतकर्ता ने पिछले दिनों एसीबी मुख्यालय में शिकायत दर्ज करवाई थी कि जमादार नरेश कुमार उनकी हाजिरी भरने के लिए रिश्वत मांग रहा है। एएसपी हिमांशु कुलदीप के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रैप की कार्रवाई की गई।

एडीजी दिनेश एमएन ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी कोई व्यक्ति आपसे नाजायज रुप से रिश्वत की मांग कर रहा है तो भ्रष्टाचार को रोकने की मुहिम में मददगार होकर एसीबी के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 और वॉट़्सएप नंबर 9413502834 पर सूचना दे सकते हैं।