जयपुर : सरकार ने बनाई होली के मौके पर मिठाइयां बेचने की योजना, सरस बूथों पर होगी उपलब्ध

होली का त्यौहार आने वाला हैं जिसमें सभी मिठाई खरीदना जरूर पसंद करते हैं। ऐसे में अब सरकार भी होली के मौके पर मिठाइयां बेचने की योजना बना रही हैं जिसके चलते सरस बूथों पर अब रसगुल्ला, गुलाबजामुन, सोनपपड़ी, राजभोग आदि उपलब्ध होंगे। इसके लिए जयपुर डेयरी ने पूरी तैयारी कर ली है। उच्च गुणवत्ता और रियायती दरों में उपलब्धता का डेयरी प्रबंधन ने दावा किया है। सरस डेयरी के डिप्टी मैनेजर- कम्युनिकेशन अनिल गौड के अनुसार प्रबंधन ने सरस की मिठाईयां, रसगुल्ला 1 किलो टिन पैक, गुलाब जामुन 1 किलो टिन पैक, सोनपपड़ी 400 ग्राम पैक, राजभोग 1 किलो टिन पैक में उपलब्ध कराने का फैसला किया है।

जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ (जयपुर डेयरी) की ओर से से अपने उपभोक्ताओं को सरस की ये मिठाईयां शहर के सभी प्रमुख जगह पर उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए सभी सरस बूथों को भी काउंटर के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। जयपुर डेयरी के एमडी एके गुप्ता ने बताया है कि शहर में उपभोक्ताओं की काफी समय से इस प्रकार के प्रॉडक्ट्स की डिमांड चल रही थी। ऐसे में होली पर इसकी पूर्ति का फैसला किया गया है। ऐसे में अब होली पर मिठाइयों के रूप में रसगुल्ला, गुलाबजामुन, सोनपपड़ी और राजभोग शहर के प्रमुख सरस बूथों एवं पार्लरों पर उपलब्ध कराया जाएगा। उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता एवं मिलावट रहित उत्पाद उचित दामो पर मिल सके इसके लिये यह मिठाईयां सरस उपभोक्ताओं तक पहुचाने का निर्णय किया है।