महाराष्ट्र में कोरोना संदिग्ध की मौत पर संशय

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस के संदिग्ध रोगी मुंबई के 63 वर्षीय व्यक्ति की मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि व्यक्ति और भी कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से ग्रस्त था। टोपे का बयान मंगलवार सुबह मुंबई के घाटकोपर इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत की खबर आने के बाद आया है। व्यक्ति ने दुबई की यात्रा की थी। इसे महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से मौत का पहला मामला बताया जा रहा है।

बता दे, देश में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले महाराष्ट्र से आए हैं। महाराष्ट्र में 39 लोग संक्रमित हो गए है। इसके तीन विदेशी नागरिक भी शामिल है।

सरकार ने कोरोना वायरस से निबटने के लिए देश भर में डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल कर्मियों के प्रयासों की सराहना करते हुए मंगलवार को कहा कि भारत में करीब 54000 लोगों को सामुदायिक निगरानी में रखा जा रहा है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्द्धन ने उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि वायरस से प्रभावित लोगों के उपचार के लिए उनसे एक मीटर की दूरी से संपर्क करने की आवश्यकता के बीच, ऐसे रोगियों के इलाज का जोखिम उठाने के लिए मैं डॉक्टरों एवं पैरा मेडिकल कर्मियों की सराहना करता हूं जो ईमानदारी एवं प्रतिबद्धता से काम कर रहे हैं।

गुरुग्राम में कोरोना का दूसरा मामला

गुरुग्राम में कोरोना वायरस से पॉजिटिव दूसरा मामला आया है। गुरुग्राम के निरवाना कंट्री सेक्टर 50 में रहने वाले युवक में पाया गया कोरोना पॉजिटिव। बीते दिनों विदेश से लौटा था युवक। जिसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट से ही उसे AIIMS में भर्ती कराया गया था।