वकील ने कहा - 200 प्रतिशत सुशांत का गला घोंट कर की गई हत्या, AIIMS ने कहा- अभी जांच पूरी नहीं हुई

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड किया था या उनकी हत्या हुई थी इस सवाल का जवाब देश की तीन सबसे बड़ी जांच एजेंसियां मिलकर भी अब तक नहीं तलाश सकी हैं। जांच और न्याय मिलने में हो रही देरी पर सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने नाराजगी जताई है।

वकील विकास स‍िंंह ने ट्वीट किया, 'CBI द्वारा सुशांत मामले को आत्महत्या के लिए उकसाए जाने से बदलकर हत्या के मामले में बदलने में हो रही देरी अब फ्रस्ट्रेशन हो रही है। वो डॉक्टर जो AIIMS की टीम का हिस्सा रहा है उसने मुझे बताया था कि जो तस्वीरें मैंने उसे भेजी वो बताती हैं कि ये 200 प्रतिशत गला घोंट कर मारे जाने का मामला है, सुसाइड नहीं।'

AIIMS की सफाई

उधर एम्स के फॉरेंसिक चीफ सुधीर गुप्ता ने आज तक के साथ खास बातचीत में विकास सिंह के बयान पर कहा, 'जांच अभी चल रही है। जो वो कह रहे हैं वो ठीक नहीं है। हम सिर्फ गले पर खिंचने के निशान और क्राइम सीन को देखकर इस नतीजे पर नहीं पहुंच सकते हैं कि ये हत्या है या सुसाइड। इसमें और जांच किए जाने की जरूरत है जो चल रही है और कोई नतीजा अब तक नहीं निकाला गया है।'

हमें सिर्फ ये बताओ सुशांत को किसने मारा और क्यों?

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही उनके लिए इंसाफ की मांग कर रहे एक्टर शेखर सुमन एक के बाद एक ट्वीट कर सुशांत की मौत पर कई सवाल भी खड़े कर रहे हैं। हाल ही में उनके द्वारा किया एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। अपने ट्वीट में शेखर लिखते है कि रगीज को मरने दो, सलाखों के पीछे डालो, देश से निकालो, फिल्म से निकालो, हमें कोई मतलब नहीं। हमें सिर्फ ये बताओ सुशांत को किसने मारा और क्यों? कहां गए पिठानी, नीरज, सैम्यूअल, खत्री, कुक, ऐम्बुलेंस वाला, नकाब वाली लड़की, लॉकस्मिथ और वह पूरा गैंग?

कब हुई थी सुशांत की मौत?

आपको बात दें कि 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 अपने मुंबई वाले फ्लैट में मृत पाए गए थे। मुंबई पुलिस के मुताबिक, सुशांत नवंबर 2019 से डिप्रेशन में थे और मुंबई के ही एक डॉक्टर से उनका ​इलाज चल रहा था। वहीं अब देश की तीन बड़ी जांच एजेंसियां एनसीबी, ईडी और सीबीआई कर रही है। अबतक इस केस में जो भी बातें निकलकर सामने आई हैं, वे काफी हैरान करने वाली हैं। सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाए। जिसके कुछ वक्त बाद ये मामला सीबीआई के हाथ में आ गया। मामले की जांच में अब तक एक्टर की मौत की वजह तो साफ नहीं हो सकी है लेकिन इस केस में ड्रग एंगल आने के बाद से लगातार गिरफ्तारियों का सिसिला जारी है। एक के बाद एक कई नाम ड्रग मामले में शामिल होते नजर आ रहे हैं। इस लिस्ट में सुपरस्टार दीपिका पादुकोण, रकुलप्रीत ​सिंह, श्रद्धा कपूर जैसे कई बड़े नाम आ गए हैं। इन सभी से एनसीबी पूछताछ करने जा रही है।