सिद्धार्थ पिठानी ने CBI के सामने खोले कई राज, बताया रिया तक कौन और कैसे पहुंचाता था ड्रग्स

सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच एजेंसियों की पड़ताल जारी है। इस बीच जांच कर रही सीबीआई (CBI) की टीम को सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) ने कई ऐसे राज़ बताने शुरू कर दिए हैं, जिनसे अभी तक हर कोई अनजान था। सूत्रों के मुताबिक, सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी ने बताया है कि रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) तक कैसे ड्रग्स पहुंचती थी। उन्होंने बताया कि रिया तक ड्रग्स पहुंचाने में कौन-कौन लोग साथ दिया करते थे। सूत्रों के मुताबिक, सिद्धार्थ पीठानी ने पूछताछ में सीबीआई को बताया कि रिया चक्रवर्ती डायरेक्ट ड्रग्स तस्करों के संपर्क में नहीं थीं। रिया परोक्ष रूप से ऐसे ड्रग्स तस्करों के संपर्क में थीं, जिनके बॉलीवुड में अच्छे संबंध हैं और इस नेटवर्क को अच्छे से समझते हैं। पीठानी के मुताबिक, गौरव आर्या से पूछताछ के बाद कई और चीजें साफ हो पाएंगी। सूत्रों के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती कभी सीधे ड्रग्स और मारियुआना नहीं खरीदती थीं, बल्कि वह नीरज, दीपेश, सैमुअल मिरांडा और केशव आदि से ड्रग्स मंगाया करती थी।

बता दें कि सुशांत की मौत के मामले में सीबीआई ने गोवा के होटल व्यवसायी गौरव आर्या को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। गौरव आर्या ने कहा है कि वह अंतिम बार रिया चक्रवर्ती से 2017 में मिले थे जबकि सुशांत सिंह राजपूत से वह कभी नहीं मिले। हालांकि एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों से वह दूर भागते नजर आए। गौरव आर्या सीबीआई की पूछताछ में शामिल होने के लिए रविवार को गोवा से मुंबई के लिए रवाना हुए। उन्हें सोमवार को सीबीआई ऑफिस बुलाया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक गौरव ने कहा कि वह 2017 में रिया से मिले थे लेकिन वह सुशांत से कभी नहीं मिले हैं।

आपको बता दे, गौरव आर्या वही शख्स हैं जिनके साथ रिया चक्रवर्ती की ड्रग्स वाली चैट सामने आई है। इसमें रिया चक्रवर्ती गौरव से कह रही हैं कि उन्होंने एक बार MDMA ट्राय किया है। इस चैट के सामने आने के बाद इस छानबीन में NCB भी शामिल हो गई है। फिलहाल, गौरव के वकील का कहना है कि उनके क्लाइंट निर्दोष हैं। वो ईडी के सामने पेश होंगे और सवालों के जवाब देने के लिए तैयार हैं। बता दें कि गौरव गोवा के एक होटल के मालिक हैं। ईडी ने गौरव को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था।