सुशांत केस में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, रिया और सैमुअल मिरांडा के घर पर NCB का छापा

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Death Case) की मौत की जांच में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने शुक्रवार को अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। सुशांत सिंह मौत मामले में रिया चक्रवर्ती के घर एनसीबी की टीम ने छापेमारी की है। रिया के घर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम पहुंची है। सैम्युअल मिरांडा के घर पर भी छापा मारा गया। दो दिन पहले ही NCB की टीम ने सुशांत सिंह राजपूत के हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा को ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप में मुंबई से दो पैडलर और एक सप्लायर को गिरफ्तार किया गया।

NCB ने रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर यहां छापा मारा। टीम ने रिया के घर के तमाम इलेक्ट्रॉनिक गजेट्स की तलाशी ली। फर्नीचर-अलमारी खंगाले। घर के हर कोने की बारीकी से छानबीन हुई। एनसीबी ने ड्रग्स के मामले में जैद विलात्रा समेत अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, इन्होंने रिया, शोविक और मिरांडा से कनेक्शन की बात कबूली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीबी की 2 टीमें सुबह 6:30 बजे रिया के घर पहुंची थीं। जांच एजेंसी के अफसर केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि ड्रग्स मामले में यह जांच चल रही है।

बताया जा रहा है कि मिरांडा इन ड्रग्स को रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक के पास भेजते थे। बांद्रा से अब्दुल बासित परिहार और अंधेरी से ज़ैद विलात्रा को शोविक और मिरांडा के बीच मिली कुछ चैट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

ड्रग्स मामले में अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी

- NCB ने ड्रग्स कनेक्शन के मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को जैद विलात्रा को कोर्ट में पेश किया गया था। एनसीबी ने कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन 9 दिन की रिमांड मिली। जैद को एक सितंबर को मुंबई से गिरफ्तार किया गया था।

- NCB ने ड्रग्स के मामले में अब्दुल बासित परिहार को भी गिरफ्तार किया है। सूत्रों को मुताबिक, बासित और जैद का संबंध रिया के सहयोगी सैमुअल मिरांडा से भी रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि इन लोगों ने पूछताछ में रिया और उनके भाई शोविक का नाम लिया है।

आपको बता दे, सुशांत सिंह केस में तीन एजेंसियां जांच कर रही हैं। एनसीबी ड्रग्स मामले पर, ईडी मनी लॉन्ड्रिंग और सीबीआई सुसाइड का सच पता कर रही है। अभी तक की जांच में एनसीबी ने रिया और सैमुअल के घर पर छापा मारकर सबसे बड़ा एक्शन लिया है।