क्या सुशांत के लिए रिया मंगवाती थीं ड्रग्स! शोविक की वॉट्सऐप चैट से हुआ खुलासा

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने आज रिया चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के घर पर छापेमारी की है। रिया के घर पर जहां चार घंटे से छापेमारी जारी है वहीं एनसीबी की टीम सैमुअल मिरांडा को हिरासत में ले लिया है। सैमुअल के घर पर 2 घंटे तक छापेमारी चली। अब सैमुअल से एनसीबी ऑफिस में पूछताछ होगी। एनसीबी की टीम ने रिया के भाई शोविक को समन किया है। ड्रग्स मामले में शोविक से एनसीबी पूछताछ करेगा। एनसीबी की टीम रिया के भाई शोविक, सैमुअल मिरांडा, ड्रग्स पैडलर जैद और बाशित को आमने सामने बैठाकर पूछताछ करेगी। रिया के घर से फोन और बाकी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को सीज किया गया है। रिया के घर से ड्रग्स की बरामदगी नहीं हुई है। बता दे, सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput Case) में जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही हैं, रोज चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। सीबीआई (CBI) मामले का जांच लगातार कर रहा है, वहीं केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) भी इस केस में अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है।

एनसीबी सुशांत सिंह केस के ड्रग्स एंगल से संबंधित मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। अब इस केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) अब अपने ही बयानों पर घिरती नजर आ रही हैं। हाल ही में उनकी और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती के वॉट्सऐप चैट्स सामने आए हैं, जिसमें ड्रग्स को लेकर दोनों के बीच बातचीत हो रही है। रिया चक्रवर्ती ने अपने टीवी इंटरव्यू को दौरान इस बात को कबूल किया था कि सुशांत मारूआना लेते थे, लेकिन उनका ड्रग्स से कोई लेना देना नहीं है। हाल ही में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती की नई वॉट्सऐप चैट लीक हुई है, जिसमें वह खुद अपने भाई से ड्रग की डिमांड कर रही हैं। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती अपने भाई को किसी के लिए ‘बड्स’ खरीदने के लिए कहती हैं।

लीक हुईं चैट्स 15 मार्च 2020 की है। रिया, शोविक चक्रवर्ती को मैसेज में लिखती हैं कि वो दिन में 4 फूंकता है, इसलिए उसी ढंग से प्लान करना। रिप्लाई में शोविक लिखते हैं कि क्या उसे बड चाहिए। रिया चक्रवर्ती की कई चैट्स इसी तरह सामने आई हैं। जिसके बाद रिया लिखती हैं, हां BUD भी। रिया के इस मैसेज के बाद शोविक ने कहा, ठीक है। हम 5 ग्राम BUD ले सकते हैं ये 20 Doobs (20 सिगरेट) हो गए। बता दें कि बड (BUD) एक तरह का ड्रग है, जिसकी मुंबई में काफी डिमांड है। ये विदेशों से मुंबई लाया जाता है और कोकीन से ज्यादा महंगा मिलता है। रिया और शोविक की चैट्स दोनों की मुश्किलों को बढ़ा सकता हैं।

ड्रग्स मामले में अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी

- NCB ने ड्रग्स कनेक्शन के मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को जैद विलात्रा को कोर्ट में पेश किया गया था। एनसीबी ने कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन 9 दिन की रिमांड मिली। जैद को एक सितंबर को मुंबई से गिरफ्तार किया गया था।

- NCB ने ड्रग्स के मामले में अब्दुल बासित परिहार को भी गिरफ्तार किया है। सूत्रों को मुताबिक, बासित और जैद का संबंध रिया के सहयोगी सैमुअल मिरांडा से भी रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि इन लोगों ने पूछताछ में रिया और उनके भाई शोविक का नाम लिया है।

आपको बता दे, सुशांत सिंह केस में तीन एजेंसियां जांच कर रही हैं। एनसीबी ड्रग्स मामले पर, ईडी मनी लॉन्ड्रिंग और सीबीआई सुसाइड का सच पता कर रही है। अभी तक की जांच में एनसीबी ने रिया और सैमुअल के घर पर छापा मारकर सबसे बड़ा एक्शन लिया है।