अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव / सर्वे ने बढ़ाई डोनाल्ड की चिंता, सिर्फ 22% भारतीय अमेरिकी ट्रंप के साथ

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर प्रचार अभियान जोरों पर है। रिपब्लिकन और डेमोक्रेट पार्टी के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति प्रत्याशी पूरे जोर-शोर से प्रचार में लगे हुए हैं। लेकिन इस बीच एक सर्वे में जो खुलासा हुआ है कि सिर्फ 22% भारतीय अमेरिकी मतदाताओं का झुकाव डोनाल्ड ट्रंप की तरफ है और 72% भारतीय अमेरिकी ऐसे हैं जो राष्ट्रपति चुनाव में बिडेन को अपना वोट दे सकते हैं।

Indian American Attitude Survey (IAAS) 936 भारतीय अमेरिकियों से बातचीत पर आधारित है। सितंबर महीने के शुरुआती 20 दिनों में ऑनलाइन माध्यम से इन लोगों से बातचीत की गई है। सर्वे में यह भी सामने आया कि भारतीय अमेरिकी समुदाय डेमोक्रेट पार्टी के आधार वोटबैंक में माना जाता रहा है। 56% लोगों ने माना कि उनकी पहचान एक डेमोक्रेट समर्थक के तौर पर है। वहीं सिर्फ 15% का कहना था कि उनकी पहचान रिपब्लिकन समर्थक के तौर पर है। सर्वे कहता है कि डेमोक्रेट पार्टी की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने भारतीय-अमेरिकियों का झुकाव पार्टी की तरफ मोड़ने में बड़ी भूमिका निभाई है। बीते अगस्त महीने में अपनी मां श्यामला गोपालन का जिक्र कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने भारतीय खाने इडली और मसाला डोसा का जिक्र भी किया था।

दिलचस्प रूप से इस सर्वे में यह भी सामने आया कि भारतीय अमेरिकी चुनाव में वोट देने के लिए भारत-अमेरिका संबंधों को कोई बड़ा फैक्टर नहीं मानते। माना जा रहा है कि यह सोच भी डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ जा सकती है। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने भाषणों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दोस्ती को प्रदर्शित करते रहे हैं। साथ ही भारत से मिलने वाले जबरदस्त समर्थन की तरफ भी इशारा करते रहे हैं।