सूरत हादसा: बच्चों की जान बचाने के लिए आग में घुस गया केतन, लेकिन...

गुजरात के सूरत में स्थित तक्षशीला कॉम्प्लेक्स में आग लगने की घटना में मरने वालों की संख्या 21 हो गई है। जबकि 18 लोग घायल हो गए हैं। मरने वालों में एक टीचर और 20 बच्चे शामिल हैं। आग के बाद अस्पताल में भर्ती लोगों में से तीन की हालत गंभीर बनी हुई थी, लेकिन इनको बचाया नहीं जा सका। हादसे पर गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर कहा, ‘’मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने आग की घटना की जांच के आदेश दिए हैं। सीएम रुपाणी ने घटना में जान गंवाने वाले हर छात्र के परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।’’ इस दर्दनाक घटना के बाद सख्त कदम उठाते हुए अहमदाबाद कम्युनिसिपल ने शहर की सभी ट्यूशन क्लासेज को बंद करने का आदेश दिया है। सूरत के सरथाना स्थित तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में कोचिंग सेंटर भी चलता है, जिसमें शुक्रवार को बच्चे आम दिनों की तरह पढ़ने आए थे। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि कई छात्रों ने घबराहट में बिल्डिंग से छलांग लगा दी।

आग इतनी भयंकर थी कि उसे बुझाने में 19 दमकल गाड़ियों को लगाना पड़ा था। अहमदाबाद कम्युनिसिपल कमिश्नर विजय नेहरा ने कहा, अगर हमें हादसों से बचना है और लोगों की जिंदगियां बचानी है तो हमें कुछ कड़े फैसले लेने होंगे। मैंने अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के अफसरों को अगले आदेश तक शहर की सभी ट्यूशन क्लासेज को बंद करने का आदेश दिया है।

इस हादसे के दौरान जब कई लोग मोबाइल से वीडियो बना रहे थे, एक शख्स ऐसा भी था जिसने जान की परवाह नहीं की और दूसरी मंजिल तक चढ़ गया। केतन जोरवाडीया की बहादुरी के बाद कई और लोगों ने आगे आकर मदद करना शुरू किया था।

क्या है मामला

सूरत के तक्षशिला कॉम्प्लेक्स की दूसरी मंजिल पर देर शाम जब आग लगी हुई थी, तो नीचे सड़क पर खड़े लोग डर की वजह से ऊपर जाने से बच रहे थे। कुछ लोग मोबाइल पर वीडियो भी बना रहे थे। इसी दौरान केतन जोरवाडीया नाम का एक शख्स अपनी जान की परवाह किए बिना आग में कूद गया। केतन जान की परवाह किए बिना बिल्डिंग के बाहर से ही दूसरी मंजिल पर चढ़ गया और उसने इस दौरान दो छात्रों की जन भी बचाई। हालांकि केतन को ज्यादा लोगों को न बचा पाने का दुख भी है केतन की बहादुरी इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। बता दें कि केतन को देखकर कई और लोगों में भी हिम्मत आई थी और उन्होंने भी मदद करना शुरू कर दिया था।

सीएम-पीएम ने जताया दुःख

गुजरात के सीएम रुपाणी ने इस घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव मुकेश पुरी को घटनास्थल पर पहुंचने का आदेश दिया और देर शाम अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कहा, सीढ़ियों के पास लगी आग के कारण कई लोग बिल्डिंग की चौथी मंजिल से कूद गए। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस चीफ राहुल गांधी, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव समेत अन्य पार्टियों के नेताओं ने शोक जताया।

राहुल गांधी ने भी हादसे पर दुख जताया

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सूरत हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, ‘’हादसे की खबर सुनकर दुख पहुंचा है। पीड़ित परिवारों के प्रति मैं शोक और संवेदना व्यक्त करता हूं।’’