IPL 2020 : विराट कोहली ने लिया वार्नर से बदला, युजवेंद्र चहल ने पलटा मैच

बीते दिन आईपीएल का तीसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया था। इस मैच में RCB ने 10 रन से मुकाबला जीता और 2016 के आईपीएल फाइनल का बदला लिया। आखिरी ओवर में हैदराबाद को 18 रन चाहिए थे और डेल स्टेन ने चौथी गेंद पर संदीप शर्मा का काम तमाम कर अंतिमविकेट भी गिरा दिया और अपनी टीम को जीत दिलाई।

विराट आरसीबी के सबसे सफल कप्तान हैं, उन्होंने 111 मैच में टीम की कप्तानी की और 50 में जीत दिलाई। हैदराबाद के खिलाफ मैच जीतते ही वह आईपीएल में एक टीम को 50+ मैच जिताने वाले चौथे कप्तान भी बने, इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी (CSK), गौतम गंभीर (KKR) और रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस) यह कमाल कर चुके हैं। पूर्व भारतीय दिग्गज कप्तान धोनी टूर्नामेंट के एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स को 100 मैच जिताए हैं।

इस ओवर में पलटा मैच

डेब्यूटेंट देवदत्त पडीक्कल (42 गेंदों में 56 रन) और एबी डीविलियर्स (30 गेंदों में 51 रन) की शानदार अर्धशतकीय पारियों के बूते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवर्स में 163/5 स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में 16वें ओवर तक सनराइजर्स हैदराबाद मैच में था, लेकिन युजवेंद्र चहल ने एक ही ओवर में पहले जॉनी बेयरस्टो (43 गेंदों में 61 रन) और फिर अगली ही गेंद पर विजय शंकर को क्लीन बोल्ड कर मैच पलट कर रख दिया। उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए।