SRH vs RR : रॉयल्स को मिली 159 रन के लक्ष्य की चुनौती, मनीष पांडे के आईपीएल में 3000 रन पूरे

आज दोपहर का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जा रहा हैं। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को 159 रन का टारगेट दिया। मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा 54 रन की पारी खेली। उन्होंने आईपीएल में अपने 3000 रन भी पूरे किए। डेविड वॉर्नर 48 रन बनाकर आउट हुए। राजस्थान की भी कमाल की गेंदबाजी दिखी जिन्होनें हैदराबाद के बल्लेबाजों को ज्यादा हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। राजस्थान के जोफ्रा आर्चर, कार्तिक त्यागी और जयदेव उनादकट को 1-1 विकेट मिला।

वॉर्नर-मनीष के बीच 73 रन की पार्टनरशिप हुई

हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर और मनीष पांडे ने दूसरे विकेट के लिए 73 रन की पार्टनरशिप हुई। राजस्थान के लिए खतरनाक होती इस साझेदारी को जोफ्रा आर्चर ने तोड़ा। आर्चर ने वॉर्नर को 48 रन के स्कोर पर बोल्ड किया।

मनीष पांडे के आईपीएल में 3000 रन पूरे

हैदराबाद के बल्लेबाज मनीष पांडे ने आईपीएल में अपने 3000 रन पूरे किए। ऐसा करने वाले वे 16वें खिलाड़ी हैं। उन्होंने 137 मैच की 127 पारियों में यह कीर्तिमान स्थापित किया। मनीष ने ओवरऑल लीग में एक शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं।

हैदराबाद का पावर-प्ले में तीसरा सबसे कम स्कोर

एसआरएच की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। ओपनर जॉनी बेयरस्टो 16 रन बनाकर आउट हुए। टीम ने शुरुआती 6 ओवरों में एक विकेट पर 26 रन बनाए। इससे पहले 2013 में हैदराबाद ने पूणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ एक विकेट पर 25 और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक विकेट पर 21 रन बनाए थे।

हैदराबाद ने 2 और राजस्थान ने एक बार खिताब जीता

हैदराबाद ने 3 बार (2009, 2016 और 2018) फाइनल में जगह बनाई और 2 बार (2009 और 2016) खिताब अपने नाम किया। वहीं, राजस्थान ने आईपीएल (2008) का पहला सीजन अपने नाम किया था।

आईपीएल में हैदराबाद का सक्सेस रेट राजस्थान से ज्यादा

लीग में सनराइजर्स हैदराबाद का सक्सेस रेट 53.50% है। एसआरएच ने अब तक कुल 114 मैच खेले हैं, जिनमें उसने 61 मैच जीते और 53 हारे हैं। वहीं, राजस्थान का सक्सेस रेट 50.66% है। राजस्थान ने अब तक कुल 153 मैच खेले हैं, जिनमें उसने 77 जीते और 74 हारे हैं। 2 मैच बेनतीजा रहे।