SRH Vs DC : सम्मान की लड़ाई में हैदराबाद ने खड़ा किया 220 रन का विशाल टारगेट, दुबई में सीजन का सबसे बड़ा लक्ष्य

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) आज दुबई में आमने-सामने मुकाबला कर रही हैं। दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते दिल्ली को हुए दुबई में सीजन का सबसे बड़ा 220 रन का लक्ष्य दिया हैं। इससे पहले यहां सीजन के 6वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 207 रन का टारगेट दिया था।
दिल्ली को मिला 220 रन का टारगेट

हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 219 रन बनाए और दिल्ली को जीत के लिए 220 रन का टारगेट मिला। हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने 87 और कैप्टन डेविड वॉर्नर ने 66 रन का योगदान दिया। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़े। साहा ने 45 गेंदों पर 12 चौके, 2 छक्के लगाए जबकि वॉर्नर ने 35 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्के जड़े। मनीष पांडे 31 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 44 रन बनाकर नाबाद लौटे। दिल्ली के अश्विन और नोर्त्जे को 1-1 विकेट मिला।

शतक से चूके साहा

ऋद्धिमान साहा आईपीएल के अपने दूसरे शतक से चूक गए और 87 रन बनाकर नोर्त्जे की गेंद पर श्रेयस अय्यर को कैच थमा बैठे। साहा ने 45 गेंदों की अपनी पारी में 12 चौके और 2 छक्के लगाए। हैदराबाद का दूसरा विकेट 170 के टीम स्कोर पर 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर गिरा।

वॉर्नर का 25 गेंदों पर अर्धशतक

सनराइजर्स के कैप्टन डेविड वॉर्नर ने चौके के साथ 25 गेंदों पर सीजन का अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने पेसर कागिसो रबाडा के पारी के छठे ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाया और फिर अगली गेंद पर चौके से अपनी फिफ्टी पूरी की। यह उनके आईपीएल करियर का 47वां अर्धशतक है। रबाडा के इस ओवर में कुल 22 रन बने।

हैदराबाद ने पावर-प्ले में 77 रन जोड़े

वॉर्नर और साहा ने अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावर-प्ले के 6 ओवर में 77 रन बनाए। उनके बीच 113 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप भी हुई। इस साझेदारी को रविचंद्रन अश्विन ने वॉर्नर को आउट कर तोड़ा।

वॉर्नर पावर-प्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

वॉर्नर इस सीजन में पावर-प्ले के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। वॉर्नर ने पावर-प्ले में 54 रन बनाए। इससे पहले यह रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स के पृथ्वी शॉ के नाम था। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 42 रन बनाए थे।