CSK vs SRH : हैदराबाद ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, अंबाती रायडू, ड्वेन ब्रावो और शार्दुल ठाकुर की हुई वापसी

सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच आज 13वें सीजन का 14वां मैच दुबई में खेला जाना हैं। टॉस जीतकर हैदराबाद ने बल्लेबाजी का चुनाव किया हैं। चेन्नई की टीम में 3 बदलाव हुए हैं। मुरली विजय, रितुराज गायकवाड़ और जोश हेजलवुड की जगह अंबाती रायडू, ड्वेन ब्रावो और शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई है। वहीं हैदराबाद में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

चेन्नई के खिलाफ सनराइजर्स रिकॉर्ड खराब रहा है। पिछले 6 मैचों की बात करें, तो चेन्नई ने 5 बार उन्हें हराया है। सीजन में चेन्नई और हैदराबाद अब तक 3 मैचों में एक ही मैच जीत सकी। पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद 7वें और चेन्नई 8वें नंबर पर है।

दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी

सीएसके में कप्तान धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में केदार जाधव का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 7.80 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं। उन्हें फ्रेंचाइजी सीजन का 12.50 करोड़ रुपए देगी। इसके बाद टीम के दूसरे महंगे खिलाड़ी मनीष पांडे (11 करोड़) हैं।

सीजन में यहां कोई टीम चेज नहीं कर पाई

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में गेंदबाजों की भूमिका अहम होगी। इस सीजन में अब तक यहां 6 मैच खेले गए हैं। सभी मैचों में यहां कोई भी टीम चेज नहीं कर पाई। दिल्ली-पंजाब और बेंगलुरु-मुंबई के मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ था, लेकिन दोनों मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ही जीत मिली थी।

रायुडू व ब्रावो देंगे चेन्नई को मजबूती

अंबाती रायुडू और ड्वेन ब्रावो के फिट होने से चेन्नई और मजबूत हुई है। पहले मैच में टीम के जीत के हीरो रहे रायुडू मांसपेशियों के खिंचाव के कारण दो मैचों में नहीं खेल पाए। रायुडू ने पहले मुकाबले में 71 रन की पारी खेली थी। वहीं ब्रावो कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के दौरान चोटिल हो गए थे। वह इस सत्र में पहली बार खेलेंगे। चेन्नई के सीईओ केएस विश्वनाथन ने कहा, ‘रायडू और ब्रावो दोनों चयन के लिए उपलब्ध हैं।’

गेंदबाज साबित हो रहे महंगे

चेन्नई की गेंदबाजी भी कमजोर कड़ी साबित हो रही है। अनुभवी रविंद्र जडेजा (2/126, 3 मैच), पीयूष चावला (4/109, 3 मैच) और दीपक चाहर (3/101, 3 मैच) खर्चीले साबित हो रहे हैं। ऑलराउंडर सैम करन (5/88, 3 मैच) ही शानदार प्रदर्शन कर पाए हैं।

वार्नर को खेलनी होगी बड़ी पारी

विलियमसन के आने से सनराइजर्स का मध्यक्रम मजबूत हुआ है। जॉनी बेयरस्टो और वार्नर भी योगदान दे रहे हैं। हालांकि वार्नर अब तक बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। उनके बल्ले से कोई अर्द्धशतक नहीं निकला है। उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है। टीम को सफलता हासिल करने के लिए मध्यक्रम में एक अच्छे ‘बिग हिटर’ की जरूरत है। बेयरस्टो, वार्नर और विलियमसन के असफल होने पर टीम परेशानी में पड़ सकती है।