IPL 2020 : जीत के बाद वार्नर ने दिलाई साल 2016 की याद, गेंदबाजों की जमकर की तारीफ

बीते दिन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मैच हुआ जिसमें हैदराबाद के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बेंगलुरु को 120 रन पर ही रोक दिया जिसे हैदराबाद ने 14.1 ओवर में ही पा लिया। इस जीत के बाद हैदराबाद के कप्तान वार्नर काफी उत्साहित दिखाई दिए और उन्हें साल 2016 की याद आई जिसमें उन्हें सभी तीन मैच जीतने थे।’ शीर्ष की टीम दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एकतरफा मुकाबले में हराकर हैदराबाद के हौंसले बुलंद है।

वार्नर ने टीम की खास तौर पर गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'यहां आने पर हमें पता था कि क्वालीफाई करने के लिए हमें शीर्ष टीमों को हराना होगा। अच्छे संतुलन और अच्छी साझेदारी के साथ हमने जीत दर्ज की।’

वार्नर ने कहा, 'आज सारा श्रेय गेंदबाजों को जाता है। विकेट धीमा हो गया है। गेंदबाजों को सामंजस्य बैठाना था। सिर्फ यॉर्कर या धीमी गेंद से काम नहीं चल सकता। आपको विकेटों पर गेंदबाजी करनी होगी। इतनी ओस गिरने से मैं हैरान नहीं था। जब यहां मौसम ठंडा होता है तो काफी ओस गिरती है।’ कप्तान ने गेंद और बल्ले से उम्दा प्रदर्शन करने वाले होल्डर की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘जेसन काफी अच्छा क्रिकेटर है। उसकी लंबाई के कारण अगर आपको उसे बाउंसर फेंकनी है तो काफी शॉर्ट गेंद करनी होगी और इस तरह की पिचों पर उसके लिए ऐसी गेंदों पर शॉट मारना आसान होगा। अगला मैच भी हमारे लिए करो या मरो का है। हम अब भी आईपीएल जीत सकते हैं। 2016 में भी हमें सभी तीन मैच जीतने थे।’