MI Vs SRH : हैदराबाद के लिए हर हाल में जीत जरूरी, कुछ ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग XI

आईपीएल के इस सीजन का अंतिम दौर जारी हैं जिसमें आज 56वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाना हैं। आज के मैच के बाद अंकतालिका की स्थिति साफ़ हो जाएगी। अगर हैदराबाद जीती तो उसकी जगह प्ले ऑफ में पक्की हो जाएगी और हारती हैं तो कोलकाता अंकतालिका में जगह बनाएगी। ऐसे में आज एक रोमांचक जंग देखने की उम्मीद रहेगी। आज टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस कड़ी में हम आपके लिए दोनों टीम की संभावित एकादश की जानकारी लेकर आए हैं।

मुंबई इंडियंस संभावित एकादश

मुंबई की तरफ से आज क्विंटन डिकॉक की जगह क्रिस लीन को मौका मिल सकता है। वहीं हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह के साथ ट्रेंट बोल्ट को भी आराम दिया जा सकता है।

बल्लेबाज : सूर्यकुमार यादव, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी
विकेटकीपर : इशान किशन,
ऑलराउंडर : कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जयंत यादव
गेंदबाज : मिशेल मैकलेनगन, धवल कुलकर्णी, राहुल चाहर, जेम्स पैटिंसन

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित एकादश

हैदराबाद की टीम ने पिछले दोनों मुकाबले में बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया है, हालांकि पिछले मैच में उसकी बल्लेबाजी थोड़ी लड़खड़ाती नजर आई थी लेकिन बावजूद इसके बल्लेबाजी क्रम में शायद कोई बदलाव दिखे।

बल्लेबाज : डेविड वार्नर, मनीष पांडे, केन विलियमसन
विकेटकीपर : रिद्धिमान साहा
ऑलराउंडर : अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, विजय शंकर
गेंदबाज : राशिद खान, टी नटराजन, संदीप शर्मा