सुनंदा पुष्कर ने आत्महत्या नहीं की, उनकी हत्या की गई, दिल्ली पुलिस के 'सीक्रेट नोट' से हुआ चौकाने वाला खुलासा

कांग्रेस सांसद शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत पर रहस्य और गहरा गया है। सुनंदा पुष्कर ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उनकी हत्या की गई थी। दिल्ली के तत्कालीन डिप्टी कमिश्नर बीएस जायसवाल ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का संकेत दिया है कि दरअसल सुनंदा की मौत स्वाभाविक नहीं थी, बल्कि उनकी हत्या हुई थी। जैसवाल ने अपनी यह रिपोर्ट दिल्ली पुलिस के तत्कालीन ज्वाइंट कमिश्नर (दक्षिण क्षेत्र) को सौंपी थी।

डीसीपी बीएस जायसवाल ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि घटनास्थल की जांच करने वाले वसंत विहार के एसडीएम आलोक शर्मा ने कहा कि यह आत्महत्या का मामला नहीं है। इसके आधार पर उन्होंने सरोजिनी नगर के एसएचओ को इसे हत्या का मामला मानकर जांच आगे बढ़ाने का आदेश दिया था।

एसडीएम शर्मा के निष्कर्ष के अलावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी स्पष्ट है कि यह हत्या का मामला है। इसमें कहा गया है, ‘मेरी जानकारी में इस मौत की वजह प्वाइजनिंग है। परिस्थितिजन्य साक्ष्य बता रहे हैं कि यह एल्प्राजोलम प्वाइजनिंग का केस है। शरीर पर मिले चोट के निशान मारपीट की वजह से हैं। सिर्फ चोट संख्या 10 इंजेक्शन की वजह है, जो ताजा है। जबकि चोट संख्या 12 दांत काटने के कारण लगी है।’

बता दें कि 17 जनवरी 2014 को दिल्ली के लीला पैलेस होटल के एक कमरे में कांग्रेस सांसद की पत्नी सुनंदा पुष्कर की लाश संदिग्ध हालत में मिली थी। सुनंदा की मौत के चार साल बीत जाने के बाद भी दिल्ली पुलिस आज भी इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है।

एम्स की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का जिक्र

सुनंदा पुष्कर (52) की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, 'इस मामले में सुनंदा पुष्कर की मौत का कारण जहर देना है। परिस्थितिजन्य साक्ष्य इस बात की ओर इशारा करते हैं कि उन्हें एल्प्राजोलाम जहर दिया गया। सुनंदा के शरीर पर मिले सभी जख्म जबरन दिए गए। हालांकि, ये जख्म इंजेक्शन मार्क को छोड़कर मौत का कारण नहीं बन सकते और उनके शरीर पर ये जख्म हाथापाई के दौरान आए।' इस रिपोर्ट में सुनंदा पुष्कर के शरीर पर मिले जख्मों को सिलसिलेवार ब्योरा दिया गया है जिसमें यह भी कहा गया है कि सुनंदा के शरीर पर इंजेक्शन लगाने और दांत से कांटने के निशान मिले। कुछ घाव ऐसे मिले जो उनकी मौत से 12 घंटे पहले से लेकर 4 दिन के दौरान दिए गए।

शरीर पर हाथापाई के निशान

जैसवाल ने अपनी 'सीक्रेट नोट' में आगे कहा है, 'यह कहना मुनासिब होगा कि सुनंदा पुष्कर के शरीर पर हाथापाई के निशान थे। सुनंदा पुष्कर और उनके पति शशि थरूर के निजी सहायक नरायन सिंह के बयान को देखने पर ऐसा लगता है कि सुनंदा के शरीर पर ये चोट के निशान उनके पति शशि थरूर के साथ हुई हाथापाई के दौरान आए होंगे। हालांकि, इस तथ्य की जांच आगे की जाएगी।'