अलवर : उठी मूक बधिर नाबालिग से दरिंदगी करने वालों को फांसी देने की मांग, सड़कों पर उतरे लोग, वकील नहीं करेंगे आरोपियों की पैरवी

राजस्थान के अलवर में 15 साल की मूक बधिर नाबालिग से दुष्कर्म करने के बाद प्राइवेट पार्ट को चोटिल करने की दरिंदगी भरी वारदात हुए दो दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक आरोपियों का कुछ पता नहीं चल पाया हैं। इस घटना को लेकर लोगों में काफी रोष हैं और आरोपियों को पकड़कर फांसी दिलाने की मांग की जा रही हैं। इसे लेकर आज एबीवीपी के नेतृत्व में आरआर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने विरोध रैली निकाली। वहीं पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की। बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स कॉलेज से नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां मुख्यमंत्री के नाम कलक्टर को ज्ञापन दिया गया। एबीवीपी के नगर मंत्री राहुल चौहान ने सरकार को चेताया है कि दरिंदों को जल्दी नहीं पकड़ा गया तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। दरिंदों को फांसी दी जाने चाहिए।

इस विरोध प्रदर्शन में कॉलेज की छात्राएं भी काफी संख्या में मौजूद रही। उन्होंने कहा कि शहर के बीच में इस तरह की वारदात ने आमजन को हिलाकर रख दिया है। इस घटना ने सबको झकझोर दिया है। पुलिस जल्दी दरिंदों को गिरफ्तार करें। अन्यथा जनता सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी।

नाबालिग के दरिंदों की अलवर के वकील नहीं करेंगे पैरवी

गुरुवार को अलवर के वकीलों ने संकल्प लिया कि मूकबधिर से दरिंदगी करने वालों की कोई पैरवी नहीं करेगा। उनको कोई लीगल सपोर्ट नहीं करेगा। यह संकल्प पारित किया गया। इसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग की गई कि दरिंदों की जल्दी से जल्दी गिरफ्तारी हो। पुलिस उनका 72 घंटे बाद भी पता नहीं लगा सकी है। वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र सिंह ने कहा कि बालिका से गैंगरेप की घटना सभी वकीलों ने निंदा की है। कलेक्टर को ज्ञापन दिया कि 72 घंटे बाद भी मुल्जिमों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। सबने मिलकर यह तय कर लिया है कि इस मामले में आरोपियों की कोई पैरवी नहीं की जाएगी। वकीलों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर गैंग रेप करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है। इसके अलावा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए।