उदयपुर : गोगुंदा के जंगलों में लगी भीषण आग, 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 3 दमकल ने पाया काबू

लेक सिटी उदयपुर के गोगुंदा के जंगलों को एक बार फिर आग ने अपनी चपेट में ले लिया जिसने तेज हवाओं के चलते विकराल रूप ले लिया और लगभग 2 किलोमीटर क्षेत्र में फैला जंगल जलकर राख हो गया। आग जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र के वणी गांव में लगी। इससे पहले उदयपुर के पदमपुरा गांव के खेतों में आग लग गई थी। जहां खेत में रखी कटी हुई फसल आग की चपेट में आ गई थी। जिसमें खेत में रखा 30 क्विंटल गेहूं जलकर राख हो गया था।

आग लगने की घटना के बाद ग्रामीणों ने खड्डे खोद पद्धति से आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद फायर शाखा की टीम को उदयपुर से बुलाया गया। जिसने लगभग 3 दमकल की मदद से 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इससे पहले आग जंगल के साथ किसानों के खेत तक पहुंच गई। जहां रखी फसल और चारे को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में फसल और चारा भी चलकर राख हो गया। जिससे ग्रामीणों को लगभग तीन लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ा।